अज़ब ग़ज़ब अपराध दिल्ली

डीआरडीओ वैज्ञानिक किया गया गिरफतार, कोर्टरूम मे किया था विस्फोट

Written by Vaarta Desk

पडोसी वकील को मारने की रची थी साजिश

नयी दिल्ली। कोई वैज्ञानिक वह भी डीआरडीओ मे कार्यरत किसी की हत्या की साजिश रचे वह भी कोर्टरूम मे विस्फोट कर, आपकों इस घटना पर सहसा विश्वास नही होगा, लेकिन यह सच है। डीआरडीओ का यह वैज्ञानिक अपने पडोसी से किन्ही कारणो से इतनी जलन रखता था कि उसने अपने कैरियर के भी दांव पर लगाते हुए कोर्टरूम में विस्फोट जैसी हैरत अंगेज घटना को भी अंजाम देने मे ंहिचक नही दिखाई। फिलहाल पुलिस ने जाचं के बाद डीआरडीओ के इस वरिष्ठ वैज्ञानिक भारत भूषण कटारिया को गिरफतार कर लिया है।

घटना विगत 9 दिसम्बर की है जब रोहिणी कोर्ट मे ंएक कम तीवत्रा वाले धमाके की घटना केा अंजाम दिया गया था। दिल्ली पुलिस आयूक्त राकेश अस्थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिस दिन इस घटना को अंजाम दिया गय उस दिन वैज्ञानिक दो बेैग लेकर कोर्टरूम मे गया था जिसमे से एक बैग वह वही छोड आया था जिसमें विस्फोटक थे। विस्फोटक टिफिन बाक्स के रूप् मे था जिसे वैज्ञानिक ने बाहर आकर रिमोट से उडा दिया था। गिरफतारी के बाद पूछताछ मे वैज्ञानिक ने बताया कि रोहिणी कोर्ट रूम मे एक वकील था जो कि उसका पडोसी भी है वह उसे मारना चाहता था इसलिए उसने यह विस्फोट किया।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: