गोवा राजनीति

कांग्रेस को लग रहे झटके पर झटके, पूर्व मुख्यमंत्री के बाद अब कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ने किया पार्टी को अलविदा

Written by Vaarta Desk

13 विधायको वाली पार्टी को अब मात्र दो विधायको से करना पड रहा है संतोष

गोवा। आगामी पाच राज्यो मे ंहोने वाले चुनावों से पहले ही गोवा में कांग्रेस का सूपडा साफ होने लगा है। 13 विधायकों वाली पार्टी के इस समय मात्र दो विधायक ही विधानसभा मे रह गये हैं। पहले इसके दो पूर्व मुख्यमंत्रियो ंने पार्टी छोड ओैर अब कांगे्रेस के कार्यकारी राज्य अध्यक्ष ने विधायकी के साथ ही कांग्रेस को अलविदा कह दिया है।

ज्ञात हो कि सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अलेक्सो रेजिनाल्डों लोरेकों ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। बताया तो यह भी जा रहा है कि इसके बाद लोरेकों ने पार्टी से भी अपना त्यागपत्र दे दिया है। लोेरेको ंके इस इस्तीफे के बाद 13 विधायको ंवाली पार्टी की संख्या मात्र दो पर आकर टिक गयी है। खास बात तो यह है कि इसके पहले गोवा के पूर्व मुख्यमत्री रवि नाइक तथा पूर्व मुख्यमंत्री लूइजिन्हों फलेरियो ने कांगेेस केा अलविदा कर दिया था।

इन इस्तीफो मे सबसे खास बात तो यह है कि कांगे्रस ने आगामी चुनावों के दृष्टिगत अपनी जो आठ उम्मीदवारांें की पहली लिस्ट जारी की थी उसमें प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष लोरेकों का भी नाम था लेकिन इसके बाद भी उन्होनें पार्टी को अलविदा कह दिया जो इस बात का स्पष्ट संकेत है कि गोवा मे पार्टी की स्थिति अब मुख्य विपक्ष की भूमिका निभाने की नही रह गयी है। हालाकि लोरेकों ने अपने इस इस्तीफे पर किसी तरह की कोई टिप्पणी अभी तक नही की है लेकिन माना यह जा रहा है कि लारेकों ममता बनर्जी की टीएमसी मे शामिल हो सकते है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: