गोण्डा ! सांसद स्पर्धा में गोंडा ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने लहराया परचम रहे अव्वल—- सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत दो दिवसीय अंतर्जनपदीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन रघुकुल विद्या पीठ के प्रांगण में हो रहा है उक्त ताइक्वांडो प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर ,कैडेट व सीनियर बालक बालिका ताइक्वांडो खिलाड़ी विभिन्न भार वर्गो में गोंडा व कैसरगंज के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है जिसमें गोंडा जनपद के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल खिताब अपने नाम किया
सर्वाधिक 15 स्वर्ण पदक कैडेट भार वर्ग में निकला प्रतियोगिता के द्वितीय दिन गोंडा की बालिकाओं ने जमकर शानदार प्रदर्शन किया अंडर 42 किलो भार वर्ग में गोंडा की रिया मिश्रा को स्वर्ण महक मौर्या को रजत व दिव्या को कांस्य पदक प्राप्त हुआ । अंडर 47 भार वर्ग में नेहा गुप्ता को स्वर्ण रामागिरी अनाहिता को रजत व लहर सिंह को कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।अंडर 35 किलो भार वर्ग में रामागिरी अपराजिता को स्वर्ण आराध्या को रजत व सानिया को कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।अंडर 41 किलो भार वर्ग में अंशिका मौर्या को स्वर्ण पलक तिवारी को रजत रामागिरी अस्मिता को कांस्य पदक प्राप्त हुआ ।सीनियर बालक वर्ग में आकाश वर्मा को स्वर्ण श्रवण चतुर्वेदी को रजत व मृत्युंजय सोनी को कांस्य पदक प्राप्त हुआ । ओवर 72 किलो भार वर्ग में नितिन कुमार बाल्मीकि को स्वर्ण श्रवण सोनकर को रजत पदक प्राप्त हुआ । ओवर 63 किलो भार वर्ग में हर्षित तिवारी को स्वर्ण ,आदर्श सिंह को रजत व सार्थक सिंह को कांस्य पदक प्राप्त हुआ
समस्त विजेताओं को ब्लाक प्रमुख झंझरी आशीष मिश्रा, ब्लाक प्रमुख नवाबगंज व स्कूल के प्रबंधक सुमित भूषण सिंह, केसरगंज सांसद प्रतिनिधि संजीव सिंह ने विजेताओं को स्वर्ण रजत, कांस्य, पदक व टी-शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया ।
निर्णायक मंडल में देवेंद्र शर्मा ,अरुण चंद नागर, नितिन बाल्मीकि, संदीप चौहान, पीयूष राजभर, क्षितिज तिवारी को निर्णायक अवार्ड से सम्मानित किया गया l
अच्छे आयोजन हेतु प्रत्यूष राज को भी आयोजक समिति द्वारा सम्मानित किया गया ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया उन्होंने बोला कि जनपद में प्रतिभाओं की कमी नहीं है आवश्यकता है तो बस उनको प्लेटफार्म प्रदान करने और ऐसे आयोजनों से प्रतिभाओं को अपने प्रदर्शन का मौका मिलता है और उनका मनोबल बढ़ता है l
You must be logged in to post a comment.