उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब

जल्द जारी हो सकता है पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा का परिणाम, इन प्रक्रियाओं से भी पडेगा गुजरना

लखनउ। विगत 12 नवम्बर को आयोजित की गयी उत्तरप्रदेश पुलिस की उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम जल्द ही आ सकता है। सूत्रों की माने तो यह परिणाम उत्तरप्रदेश की विधानसभा चुनावों के बीच कभी भी आ सकता है।

मिल रही जानकारी के अनुसार लगभग दस हजार भर्तीयों के लिए आयोजित की गयी इस परीक्षा का प्ररिणाम उत्तर प्रदेश पुलिस की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। ज्ञात हो कि इस परीक्षा का आंसार सीट पहले ही जारी किया जा चुका है तथा उस पर आयी आपत्तियों का निस्तारण भी किया जा चुका है।

अब हम आपको उन प्रक्रियाओं की जानकारी देने जा रहे है जो परीक्षा परिणाम आने के बाद आपकों अपनानी पडेगी। विभाग के अनुसार परीक्षा मे ंसफल होने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलावा आयेगा जो कि केवल क्वालीफाईग परीक्षा होगी अर्थात इसमे ंमिलें अंको को मेरिट मे नही जोडा जायेगा। शारिरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों को दौउ की परीक्षा देनी होगी जो महिलाओ के लिए 2.4 किलोमीटर की होगी जिसे उन्हें मात्र 16 मिनट मे पूरी करनी होगी तथा पुरूषो ंके लिए 4.8 किलोमीटर होगी जिसे उन्हें 28 मिनट मे पूरी करनी होगी।

पीईटी परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को शारिरिक मानक परीक्षा से गुजरना होगा जिसमें अभ्यर्थियो के कद काठी की जाचं की जायेगी जिसमें सामान्य, ओबीसी तथा एसी वर्ष के लिए कम से कम 168 सेमी तथा एसटी वर्ग के लिए 160 सेमी होना अनिवार्य होगा। इसके साथ साथ सामान्य, ओबीसी तथा एससी वर्ग के लिए उनके सीने की माप बिना फुलाये 79 सेमी तथा फुलाने के बाद 84 सेमी तथा एसटी वर्ग के लिए 77 सेमी तथा फुलाने के बाद 82 सेमी होना अनिवार्य होगा। इस परीक्षा मे खास बात यह है कि सभी अभ्यर्थियो ंके लिए सीने का फुलाव किसी भी परिस्थिति में 5 सेमी होना अनिवार्य है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: