विलंब से आने वाले 22 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी
गोण्डा ! जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने विधानसभा निर्वाचन की तैयारियों के दृष्टिगत मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के चाौथे दिन प्रशिक्षण कार्य से गैरहाजिर रहे 09 कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराकर निलंबित करने की कार्यवाही कराने के आदेश दिए हैं।
डीएम के आदेश के क्रम में सीडीओ ने प्रशिक्षण से नदारद रहने रहने वाले अनुपस्थित 09 कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने की नोटिस जारी कर दी हैं। वहीं प्रशिक्षण कार्य में देरी से आने वाले 22 कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है तथा ऐसे सभी कार्मिकों का प्रशिक्षण आगामी 07 फरवरी को होगा।
प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने बताया कि प्रशिक्षण के प्रथम चरण में 8400 पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिक-प्रथम का प्रशिक्षण कराया जा रहा है जिसमें टामसन कालेज में 528 तथा एलबीएस पीजी कालेज में 312 सहित प्रतिदिन 840 कार्मिकों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान कार्मिक-प्रथम का प्रशिक्षण आगामी 06 फरवरी तक चलेगा।
जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी कार्मिक को आदेश दिए हैं कि मतदान कार्मिक प्रशिक्षण से गैरहाजिर रहने वाले कार्मिकों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के साथ निलंबन की कार्यवाही कराएं तथा यह सुनिश्चित कराया जाय कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण में सभी कार्मिक समय से उपस्थित हों।