उत्तर प्रदेश गोंडा राजनीति

सोमवार को 34 प्रत्याशियों ने दाखिल किए अपने पर्चे

गोण्डा ! नामांकन के सातवें दिन 34 प्रत्याशियों ने नामांकन किया गया। नामांकन दाखिल करने वालों में सपा से नन्दिता शुक्ला, बसपा से शिवकुमार, आप से राजेश तिवारी, कांग्रेसी कुतुबुद्दीन खा, जन अधिकार पार्टी से दीप नारायण, निर्दल से ओमप्रकाश, अविनाश, अब्दुल नईम, राजेश ने नामांकन किया।

सदर से निर्दलीय संदीप शुक्ला, सुंदरी पांडे, सूर्यमणि व राजिया बानो, विधानसभा करनैलगंज से बसपा से रामजीत, आप से विशाल सिंह निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश व नन्द कुमार उर्फ मगन कुमार सिंह ने नामांकन किया।

विधानसभा तरबगंज से सपा प्रत्याशी राम भजन चौबे, बसपा से लाल जी व निर्दलीय प्रत्याशी संदीप कुमार एवं ओमप्रकाश ने, विधानसभा गौरा से कांग्रेस पार्टी से सत्येंद्र धर दुबे, सपा से संजय विद्यार्थी, आप से संजय कुमार, बसपा से निगार खात्मा, शिवसेना से विजय प्रकाश, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से श्याम नारायण

मनकापुर से भारतीय सुभाष सेना से कुसमा, आम आदमी पार्टी से जयराम सुमन, इंडियन नेशनल कांग्रेस से कमला सिसौदिया, बसपा से श्याम नारायण, सपा से रमेश चंन्द्र, निर्दल से रामनारायण ने नामांकन किया।

वहीं नामांकन के सातवें दिन सोमवार को भी पर्चे लिए गए जिसमें मेहनौन से 05 जिसमें सपा 04 व निर्दल 01, गौरा से 03 जिसमें सपा से 01 तथा निर्दल 02 व कटरा से 07 पर्चे व मनकापुर से 8 पर्चा निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा लिए गए।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: