गोण्डा। भारत निर्वाचन आयोग ने सपा के प्रदेश अध्यक्ष की लिखित शिकायत पर बीते देर शाम को गोण्डा के जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही को हटा दिया।उनकी जगह अब उज्जवल कुमार को जिले की कमान आयोग ने सौंपी है।सुबह करीब 10 बजे नए जिलाधिकारी उज्जवल कुमार ने नियमानुसार कार्यभार ग्रहण कर लिया। कोषागार में प्रभारी जिलाधिकारी /जिला मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने उन्हें कार्यभार सौंपा।
यह कार्यवाही शिकायत पर की गई है।
बात दरअसल यह है कि सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने जनवरी माह में चुनाव आयोग से गोण्डा के जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही की शिकायत यह कह कर की थी कि वे भाजपा के कार्यकर्ता की तरह जिले में कार्य कर रहे है।उन्होंने लिखित शिकायत में इस बात का जिक्र करते हुए कहा था कि जिलाधिकारी वर्तमान संसद ब्रिज भूषण शरण सिंह व सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह के कहने पर उनके इशारो पर कार्य कर रहे हैं।उत्तम पटेल ने तो उन्हें इस परिवार का रिश्तेदार होने तक कि बात भी कही थी।
चुनाव आयोग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ही यह कार्यवाही की है।