उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

शतप्रतिशत मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को बनाये सफल :- शशांक त्रिपाठी

एलबीएस के स्वयंसेवकों को सीडीओ ने किया संबोधित

गोंडा ! जिले के सम्मानित नागरिकों को उत्तर प्रदेश विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए दिनांक 27 फरवरी को अपने सगे संबंधियों, परिवारी जनों एवं स्वयंसेवकों को शत-प्रतिशत मतदान करके लोकतंत्र के महापर्व को सफल बनायें। यह विचार गोंडा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सेल्फी प्वाइंट गोंडा पर संबोधित करते हुए कही।

ज्ञातव्य है कि महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के द्वारा नुक्कड़ – नाटक के माध्यम से राजेंद्र लाहड़ी प्राथमिक विद्यालय, अंबेडकर चौराहा के सेल्फी प्वाइंट तथा शास्त्री महाविद्यालय के मुख्य गेट के सामने लोगों को 27 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में घरों से बाहर निकल कर मतदान करने की प्रेरणा दी इस कार्यक्रम में शास्त्री कॉलेज के प्राचार्य महोदय ने भयमुक्त होकर मतदान करने की बात कही।

राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वयं सेवकों को अपने-अपने गांव में जमीनी स्तर पर काम करने के लिए संदेश दिया। इस कार्यक्रम में उपस्थित डॉ चमन कौर ने भारतीय परिवार की महिलाओं जो अपने अधिकार एवं कर्तव्य से बेखबर है, को चूल्हे चौके तक ही सीमित न रहकर उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ अवधेश वर्मा ने किया।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र मिश्र, डॉ आर बी एस बघेल, डॉ मंशाराम वर्मा, रवि यादव, डॉ दिलीप सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ अधिकारी कार्यक्रम अधिकारी शिव शरण शुक्ला, डॉ रेखा शर्मा, डॉ लोहंस कल्याणी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग किया। आलोक, आँचल, अनम, ज्योत्स्ना, अंतिमा, मनीष आदि स्वयंसेवक उपस्थिति रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: