गोण्डा ! प्राथमिक विद्यालय पेमईपुरवा विकासखण्ड इटियाथोक के सहायक अध्यापक शिवनाथ गौतम को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सस्पेंड कर दिया गया है। डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार के आदेश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आर0पी0 सिंह ने सहायक अध्यापक के निलंबन की कार्यवाही की है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराने पर पाया गया कि संबन्धित सहायक अध्यापक द्वारा शिक्षण कार्य न करके राजनीतिक गतिविधियों में संलिप्त है जो कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की श्रेणी में है। आचार संहिता का उल्लंघन करने पर संबंधित सहायक अध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।