उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

एनएसएस शिविर के तृतीय दिवस छात्राओं ने किया सुंदरकांड का आयोजन

गोण्डा !  सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बालक भगवान इण्टर कालेज जयनगरा में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर में तृतीय दिन छात्राओं ने कार्यक्रम अधिकारी डा0 नीतू सिंह एवं डा0 मौसमी सिंह, श्रीमती किरन पाण्डेय एवं सहयोगी विजय प्रकाश श्रीवास्तव एवं कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में चन्टू बाबा मन्दिर परिसर तथा उसके आस पास के क्षेत्र में साफ सफाई की गयी।

इसके अतिरिक्त महाविद्यालय की योग विभाग की शिक्षिका समता धनकानी के नेतृत्व में छात्राओं ने सूर्य नमस्कार एवं अन्य योगों का अभ्यास किया। इसके पश्चात पिंकी गोस्वामी, स्वाती तिवारी, कविता सिंह, पूजा गुप्ता, सवित्री विश्वकर्मा, पायल श्रीवास्तव, हर्षिका श्रीवास्तव, काजल पाण्डेय, शिखा तथा अन्य छात्राओं द्वारा सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंशिका सिंह, प्रीती देवी, दीपाली मिश्रा, अंशिका दूबे, कृतिका श्रीवास्तव, छाया पटवा, पूजा शुक्ला, अर्पिता तिवारी, गुड़िया, जया मौर्या, सरिता चतुर्वेदी, शिवांगिनी सिंह, आंचल पाठक, गुन्जन शुक्ला, साक्षी माथुर तथा अन्य समस्त छात्राओं ने श्रमदान किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: