गोण्डा ! बुधवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0 जी0 कालेज गोण्डा का राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव के संरक्षण में एवं कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीतू सिंह एवं डा0 मौसमी सिंह, श्रीमती किरन पाण्डेय, विजय प्रकाश, क्षमा श्रीवास्तव
कर्मचारी दिनेश श्रीवास्तव के सहयोग से बालक भगवान इण्टर कालेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों का समापन समारोह बुधवार को स्वागत गीत, नाटक, भाषण एवं लक्ष्य गीत का आयोजन किया गया।
आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 त्रिलोचन सिंह (प्राचार्या एम0एस0आई0टी) एवं लक्ष्मी नारायण पाठक उर्फ लल्लू प्रतिनिधि प्रधान जयनगरा के द्वारा प्रारम्भ हुआ जिसमें स्वागत गीत अंशिका सिंह, दीपाली मिश्रा, पलक श्रीवास्तव, पुष्पा तिवारी भाषण में प्रिंयका तिवारी तथा नाटक में अंशिका दूबे, लक्ष्मी, दीपाली, छाया, गुड़िया, शिखा, स्वाती, कीर्ति आदि शामिल रही। अंशिका सिंह बी0 ए0 तृतीय वर्ष को एन0एस0एस0 द बेस्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया
अन्य छात्राओं को भी सराहनीय कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया जिसमें पूजा शुक्ला, कृतिका श्रीवास्तव, छाया पटवा, दीपाली मिश्रा, अर्पिता तिवारी, शिवानी सिंह, प्रीती देवी, साक्षी माथुर, समृद्धि सिंह, फिजा इकबाल, जेबा फातिमा, अंशिका दूबे, अरीबा इरफान, सीमा, पुष्पा देवी इत्यादि।
कालेज में आये हुये आगन्तुक डा0 आनन्दिता रजत, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 आशू पाण्डेय, श्रीमती अनु उपाध्याय, श्रीमती कंचनलता पाण्डेय
डा0 साधना गुप्ता, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, अर्जुन चौबे, दिव्या सोनी, चन्द्रपाल वर्मा, अरविन्द पाठक, मंगली राम, मनोज सोनी, एवं लाइब्रेरी स्टाफ में वर्तिका श्रीवास्तव, वन्दना मिश्रा, रोली श्रीवास्तव, प्रीती श्रीवास्तव, सुमन सिंह, संध्या सिन्हा आदि सम्मिलित हुयी।
You must be logged in to post a comment.