गोण्डा/बलरामपुर ! सोमवार को रेसुब पोस्ट गोंडा से सउनि लाल साहब सिंह, कान्स ज्ञानेंद्र कुमार, कान्स सुहीन्द्र नाथ सभी रेसुब पोस्ट गोंडा एवं निरीक्षक प्रणय कुमार सीआईबी गोण्डा को गोंडा परिक्षेत्र में रेलवे टिकटों के अवैध कारोबार की रोकथाम व निगरानी के दौरान मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि वर्मा कंप्यूटर एंड जन सेवा केंद्र सपहा (नेडिहवा) सहजौरा थाना सादुल्लाह नगर जिला बलरामपुर में एक व्यक्ति रेल टिकटों का अवैध व्यापार करता है। उस स्थान पर जाकर पूछताछ किया तो अपना एक व्यक्ति जिसने अपना नाम बाबूलाल पुत्र परशुराम निवासी सपहा (नेडिहवा) सहजौरा थाना सादुल्लाह नगर जिला बलरामपुर उम्र 26 वर्ष बताया।
बाबूलाल से टिकटों के संबंध में जब पूछा गया तो उसने बताया कि मैं पर्सनल यूजर आईडी से टिकट बनाता हूं और मैं 06 पर्सनल यूजर आईडी (01) Babu872616 (02) Verma1112V (03) zishan5682 (04) faizan2685 (05) david2842 (06) moneet1572 का प्रयोग करता हूं। मैं IRCTC AGENT हूं, एजेंट आईडी WNEARBY012 है। उसके पास से 03 जीवित (कीमती 5097/-) और 08 रेलवे ई टिकट जिन पर यात्रा की जा चुकी है (कीमती 19779.85/-) मिले।
उक्त व्यक्ति के पास से दो लैपटॉप HP & BRIEFING LENOVO THINK PADकम्पनी, एक प्रिंटर EPSON L3110 कंपनी, OPPO 2020, Redmi 8 कंपनी का दो इस्तेमाली पुराना मोबाइल व नगद 25000-/ बरामद हुआ। रेलवे ई-टिकटों का अवैध करने के अपराध में रेसुब पोस्ट गोंडा पर मुअस. 640/2022 अंतर्गत धारा 143 रेल अधिनियम सरकार बनाम बाबूलाल पंजीकृत किया गया। मामले की जांच सउनि. दौलत राम रेसुब पोस्ट गोंडा द्वारा की जाएगी।