2022-23 में पहली मौद्रिक नीति का ऐलान करते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने प्रमुख ब्याज दरों, यानी रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। 11वीं बार इन दरों यथावत रखते हुए इसे 4 प्रतिशत पर कायम रखने का ऐलान किया है। रिवर्स रेपो रेट को भी 3.35 फीसदी पर अपरिवर्तित रखा गया है।
रिजर्व बैंक ने महंगाई से जूझ रहे देशवासियों को भले ही ब्याज दरें घटाए जाने की राहत नहीं दी है, लेकिन ब्याज दरें नहीं बढ़ाकर बैंकों के ग्राहकों को बड़ी राहत ही दी गई है।
इससे लोन लेने वाले ग्राहकों की क़िस्त में कई बदलाव नहीं होगा।