गोण्डा ! शुक्रवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0 जी0 कालेज गोण्डा में नवनिर्मित सर्व धर्म स्थल का लोकार्पण मुख्य अतिथि एवं महाविद्यालय के अध्यक्ष जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार ने किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने महाविद्यालय की संस्थापिका स्व0 डा0 कृष्णा सिन्हा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुये श्रद्धांजलि दी।
संगीत विभाग की छात्राओं द्वारा शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेय, स्वेता सिंह, श्रीमती गीता श्रीवास्तव एवं समता धनकानी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एवं आगन्तुकों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत कियां।
इसके पश्चात महाविद्यालय की छात्राओं शिवानी, नवर्षि, शगुन, साक्षी, प्रज्ञा, मोनिका, दिव्यांशी, निधि, निशा, अपेक्षा, अर्पिता, अंशिका, पूजा एवं नन्दनी द्वारा सर्व धर्म प्रार्थना प्रस्तुत की गयी। कार्यक्रम में छात्रा यशी तिवारी एवं प्राची शर्मा द्वारा सर्व धर्म सदभावना पर नृत्य प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व धर्म समभाव के अर्न्तगत मुख्य अतिथि जिलाधिकारी को महाविद्यालय की छात्राओं ने विभिन्न धर्मों की वेश भूषाओं में धर्म चिन्ह भेंट किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 उज्जवल कुमार ने अच्छी एवं सांस्कारिक शिक्षा पर प्रकाश डालते हुये छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिये शुभ कामनायें दी।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहा कि ईश्वर एक है जो सभी धर्मों में व्याप्त है। अतः लोगों को धर्म में आस्था रखते हुये सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिये। कार्यक्रम का समापन ज्ञानस्थली गीत एवं राष्ट्रगान गाकर सम्पन्न किया गया।
कार्यकम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत, श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 नीतू सिंह, डा0 रश्मि द्विवेदी, अनु उपाध्याय, सुनीता पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, कंचन पाण्डेय, डा0 साधना गुप्ता, डा0 डी0 कुमर, सूवेन्द्र वर्मा, चन्द्रपाल, हिमांशी शुक्ला, मंगली राम, वन्दना मिश्रा, वर्तिका श्रीवास्तव, सुमन सिंह, संध्या श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.