उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

सभी केंद्रों पर अनिवार्य होगा राष्ट्रगान, बैठक में सीडीपीओ ने कार्यकत्रियों को दिए निर्देश

यूनिसेफ ने दी फाइलेरिया संबंधित जानकारी

गोण्डा ! मुजेहना ब्लॉक के सीडीपीओ अभिषेक दूबे ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उनके साथ साझा वार्तालाप किया । बैठक में उन्होंने बिंदुवार चर्चाएं करते हुए कड़े निर्देश दिए ।

सबसे पहले सीडीपीओ ने विभाग के 6 उद्देश्य से अपनी बात शुरू की और लोगों को शाला पूर्व शिक्षा, टीकाकरण, स्वास्थ्य संदर्भन, पोषाहार आदि के बारे में जानकारी देते हुए उनसे भी बहुत सारी बातें पूछी । निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र का संचालन प्रतिदिन समयानुसार होना चाहिए साथ ही जो समय सारणी बनाई गई है उसके अनुसार केंद्र का संचालन हो व अन्य गतिविधियां भी कराई जाएं । समस्त अभिलेख वजन पंजिका, वितरण , उपस्थिति आदि ढंग से बने हों और पूरे होने चाहिए ।

सैम/ मैम बच्चों की केवल संख्या ना दें सभी के पास उनकी पूरी सूची तैयार होनी चाहिए । सीडीपीओ ने समझाते हुए कहा कि आपका जो भी दायित्व है पूरे मनोयोग से पूरा करें इसमे तनिक भी लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी । केंद्र पर बच्चों को आने के लिए प्रेरित करें, निरीक्षण के दौरान बच्चों की साफ-सफाई, उनके बाल, कपड़ों उनके उठने बैठने व बोलने की शैली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । विभाग द्वारा मांगी जाने वाली सभी सूचनाओं की एक तिथि और समय सीमा भी निर्धारित और कहा गया कि प्रत्येक माह की 25 से 30 तारीख के बीच आवश्यक सूचनाएं एवं एम पी आर उपलब्ध करा दिया करें ।

इस बैठक में विक्रमशिला से सर्वेश ने भी कार्यकार्तियों से अपनी बात साझा करते हुए आवश्यक सुझाव दिए एवं यूनिसेफ वीरेंद्र पांडेय जी ने फाइलेरिया अभियान के बारे में पूरी जानकारी देते हुए अपनी बातें इस संबंध में रखीं ।
अंत मे सीडीपीओ ने कहा कि अभी कार्यकार्तियों को अन्य विभागीय कार्य मे अपना पूरा सहयोग देना है । सभी आंगनबाड़ी बहुत सारा काम करती हैं परंतु हम काम करते हैं उतना दिखना भी चाहिए पोषण वाटिका की अच्छी तस्वीरें वीडियो बनाकर समय पर प्रेषित करते रहें अपने पास ही रखें और पूरी कोशिश करें कि हमारे काम से हम स्वयं खुश रहें ताकि अच्छे कार्य का निर्वहन कर सकें ।

कार्यक्रम के अंत में अभिषेक दुबे ने कहा कि अगले दिन से सभी केंद्रों पर राष्ट्रगान अनिवार्य रहेगा सभी बच्चों को राष्ट्रगान सिखाइए कार्यक्रम की समाप्ति पर स्वयं और कार्यालय के लोगों ने खड़े होकर राष्ट्रगान गाया । इस कार्यक्रम में विभाग की तरफ से सुपरवाइजर अंकिता ,गरिमा एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गायत्री शुक्ला और कार्यालय सहायक अमरेश एवं राकेश उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: