उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा स्वास्थ्य

एलबीएस में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आयोजन

गोण्डा ! मंगलवार को पूर्वान्ह 11:00 बजे भारतीय रेड क्रास सोसायटी तथा मिशन शक्ति अभियान के तहत श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज, गोण्डा के ललिता शास्त्री सभागार में प्राचार्य प्रो० रवीन्द्र कुमार के निर्देशन में प्राथमिक चिकित्सा के संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि और वक्ता ए०सी०एम०ओ० गोण्डा, डॉ० ए०पी० सिंह थे।

यह प्रशिक्षण रेड क्रास, एन०सी०सी० एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को प्रदान किया गया। प्रशिक्षण डॉ० राजीव कुमार अग्रवाल के निर्देशन में डॉ० आमिर महमूद खान, स्वास्थ्य सलाहकार, सलाहुद्दीन, जिला परिवार नियोजन एवं लाजिस्टिक मैनेजर सी०एम०ओ० कार्यालय गोण्डा एवं रेड क्रास के सीनियर स्वयंसेवकों द्वारा दिया गया।

डॉ० ए०पी० सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि रेड क्रास को प्राथमिक चिकित्सा पर बल देना चाहिये जिससे होने वाली सड़क दुर्घटनाओं और अन्य प्रकार की दुर्घटनाओं से प्राथमिक उपचार करके पीड़ितों की जान बचायी जा सके। उन्होंने बताया कि प्रारंभ के 3 मिनट जीवन बचाने के लिए अहम होते हैं। इन्हीं 3 मिनटों में बेसिक लाईफ सपोर्ट देकर मरीज की जान बचायी जा सकती है। हमारे देश में अधिकांश मौतें इसलिए हो जाती है क्योंकि पीड़ितों को सही समय पर बेसिक लाईफ सपोर्ट नहीं मिल पाता है। DRABC के बारे में बताते हुए प्रशिक्षण दिया कि किस प्रकार परीक्षण करके पीड़ित को तुरंत बेसिक लाईफ सपोर्ट प्रदान किया जाए और आवश्यकता होने पर किस प्रकार सी०पी०आर० किया जाए। प्रारंभिक परीक्षण 10 सेकेण्ड के भीतर पूर्ण करना अनिवार्य है। सी०पी०आर० में पीड़ित के छाती को 100 प्रति मिनट के स्पीड से दबाया जाता है जिससे कि उसे पुनर्जीवित किया जा सके और उसकी सांस वापस आ सके। देश में रक्त की कमी से हो रही मौतों के आँकड़ो को बताते हुए रक्तदान के महत्व को बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में तीन बार रक्त दान कर सकता है। उन्होंने स्वयंसेवकों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित भी किया।

कॉलेज की उपाध्यक्ष सुश्री वर्षा सिंह ने भी स्वयंसेवकों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत कॉलेज की छात्राओं को उनके स्वास्थ्य से संबंधित बातों को लेकर जागरुक किया गया और विभिन्न प्रकार की बीमारियों के बारे में बताया गया जिससे वे अपने व अपने परिवार के स्वास्थ्य की देखभाल सुचारु रुप से कर सकें।

प्राचार्य प्रो० रवीन्द्र कुमार ने अपने भाषण में कहा कि मानवीय संवेदना को उन्नत करना रेड क्रास का प्रमुख उद्देश्य है। स्वयं को शारीरिक और मानसिक रुप से तैयार रहना चाहिए जिससे आपात स्थिति में हम लड़ सकें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागी मानव मात्र की सेवा के लिए तत्पर होना सीख जाएंगे।

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रही डॉ० चमन कौर, असिसटेण्ट प्रोफेसर शिक्षा विभाग, जसपाल सलूजा, उपाध्यक्ष रेड क्रास गोण्डा, उमेश शाह, सचिव प्रबंध समिति, सुश्री वर्षा सिंह, उपाध्यक्ष प्रबंध समिति, डॉ० जितेन्द्र सिंह, मुख्य नियंता, पूर्व स्वयंसेवक पूनम, अभिजीत यश भारती, सरोजिनी और सौरभ कुरील उपस्थित थे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: