अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

सास की हत्या, पत्नी को किया मरणासन्न, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

गोंडा ! आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति की बार बार की गई  शिकायत को पुलिस द्वारा गंभीरता से न लेना इस परिवार के लिये इतना घातक हो जाएगा इसका अंदाजा तो शायद अपने कर्तव्यों के प्रति सदा से लापरवाह रही महराजगंज पुलिस को भी न रह होगा, पुलिस की इस लापरवाही का नतीजा एक महिला की हत्या तथा दूसरे की मरणासन्न अवस्था के रूप में सामने आया है !

मिल रही जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर अंतर्गत महराजगंज पुलिस चौकी के निकट रहने वाली महिला और उसकी बेटी पर महिला के दामाद नसीम ने देर रात चाकुओं से हमला कर दिया जिसमें सास की इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि पत्नी को गंभीर घायलावस्था में लखनऊ रेफेर कर दिया गया है !

बताया जाता है नसीम अपनी पत्नी को ले जाने के लिये आया था, किसी बात पर उसका उसकी पत्नी से विवाद हो गया जिसमें उसने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी जिसपर सास ने विरोध किया, कुपित नसीम ने देर रात अपनी सास पर हमला कर उसकी हत्या कर दी !

कोतवाली नगर पहुंचे परिजनों ने बताया पुलिस चौकी पर पहले भी कई बात नसीम की शिकायत की जा चुकी है लेकिन चौकी प्रभारी ने कोई कार्यवाही नही की यदि पुलिस समय से और पर्याप्त कार्यवाही करती तो आज हमारे परिजन हमारे बीच होते ! परिजनों ने ये भी बताया कि नसीम आपराधिक प्रवृत्ति का है उसके विरुद्ध कई मामले पहले से दर्ज हैं !

फिलहाल पुलिस ने नसीम को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी पूछताछ जारी है

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: