गोण्डा ! शुक्रवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में एन0एस0एस0 के तहत यातायात सुरक्षा जागरूकता सप्ताह 19.05.2022 से 31.05.2022 के तहत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाने हेतु महाविद्यालय परिसर में एन0एस0एस0 की कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीतू सिंह एवं डा0 मौसमी सिंह द्वारा श्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव द्वारा किया गया।
छात्रायें अंशिका सिंह, अर्पिता तिवारी, पूजा शुक्ला, साक्षी माथुर, स्मृति सिंह, लक्ष्मी, स्मृति मिश्रा, प्रिया तिवारी, जेबा फातिमा, शिखा पाण्डेय, तय्यबा, नीलू, महफिशा आदि छात्राओं ने श्लोगन व पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत प्रवक्तायें श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 रश्मि द्विवेदी तथा महाविद्यालय कर्मचारी उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.