गोण्डा ! ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में विगत 6 वर्षों से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही वैष्णवी चौधरी आज तमाम बालिका खिलाड़ियों के लिए मिसाल कायम करते हुए यह सिद्ध कर दिया है कि अगर व्यक्ति में कुछ कर दिखाने की चाह हो तो सुविधाएं आड़े नहीं आती।
जिले के एक स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा वैष्णवी चौधरी ने स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ‘साईं’ लखनऊ मे चयनित होकर यह दिखा दिया की बेटियां किसी से कम नहीं होतीं। वैष्णवी के चयन पर गोंडा कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार व विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा सरिता पांडे वैष्णवी को 2100 सौ का चेक देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उसी विद्यालय के छात्र बेस्ट प्लेयर पियूष राजभर को भी जिलाधिकारी द्वारा 2100 सौ का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया। वैष्णवी ने कई राज्य स्तरीय, मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक अर्जित कर ब्लैक बेल्ट की उपाधि भी प्राप्त की है।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने छात्रा वैष्णवी चौधरी व उनके अभिभावक को बधाइयां दी तथा उन्होंने कहा कि वैष्णवी अन्य छात्राओं के लिए मिसाल है। जो पढ़ाई के साथ-साथ खेल में यह उपलब्धि हासिल कर उसने सिद्ध कर दिया कि बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी अपना भविष्य संवार सकते हैं। मैं आशा करता हूँ कि यह देश के किए भविष्य में ओलंपिक खेले व मेडल लेकर आए।
वहीं छात्रा वैष्णवी ने बताया कि मुझे ताइक्वांडो खेलते 6 वर्ष हो गया है। आज डीएम द्वारा मुझे 2100 का चेक देकर सम्मानित किया गया है जो मुझे काफी अच्छा एहसास दे रहा है। इस खेल में अच्छा खेलते हुए देश के लिए ओलंपिक में खेलना चाहती हूं।
वहीं जिला ताइक्वांडो सचिव प्रत्यूष राज ने अपनी ताइक्वांडो खिलाड़ी व छात्रा वैष्णवी की उपलब्धि बताते हुए कहा कि वैष्णवी में साल 2018 में ब्लैक बेल्ट हांसिल किया है व उसका चयन लखनऊ के साईं स्पोर्ट्स में हुआ है। ऐसे में जिलाधिकारी गोण्डा द्वारा आज वैष्णवी को 2100 रुपए का चेक देकर सम्मनित किया गया है। जिससे कि उसका उत्साहवर्धन हुआ है। आपके बता दें कि वैष्णवी व उसकी बड़ी दोनों बहने दीक्षा व अंशु ने भी ताइक्वांडो महासंघ कोरिया द्वारा ब्लैक बेल्ट प्राप्त की है।
You must be logged in to post a comment.