अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

ड्यूटी छोड़ बाबू करा रहे मसाज, जनता बनी तमाशबीन, वीडियो वायरल

गोंडा ! वैसे तो सरकारी बाबुओं के अज़ाब ग़ज़ब भ्रस्ट कारनामे अक्सर सामने आते ही रहते है लेकिन इस बार सामने आया कारनामा कुछ और ही है, वायरल हो रहा वीडियो अपने भ्रस्ट कारनामो के चलते पहले पायदान पर चल रहे आरटीओ विभाग का है जिसमे अपने महत्वपूर्ण कार्यों के लिये बाबू की शरण मे आई जनता खड़ी होकर तमाशा देख रही है और बाबू है कि उन्हें अपने मसाज से ही फुर्सत नही मिल रही !

जी हां वायरल हो रहा वीडियो आरटीओ विभाग के वरिष्ठ लिपिक अतुल कुमार मौर्य का है, वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अपने काम से आये कई लोग उनके सामने खड़े है लेकिन श्री मौर्य अपने शरीर का मसाज कराने में व्यस्त है !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: