गोंडा। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के कुलपति प्रोफेसर रविशंकर सिंह ने चल रही विश्वविद्यालयी परीक्षाओं का निरीक्षण करने के लिए एलबीएस कॉलेज सहित गोण्डा जनपद के कई परीक्षा केन्द्रो का का निरीक्षण किया। एलबीएस कॉलेज में परीक्षाओं की सुदृढ व्यवस्था की उन्होंने सराहना की।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में एलबीएस कॉलेज की परीक्षाएं उत्कृष्ट कोटि की हैं।कुलपति के नेतृत्व मे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व कुलसाचिव उमानाथ सिंह, प्रो. नीलम पाठक व कुलपति के ओ.एस.डी. डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. अरुण प्रताप सिंह सहित सचल दल के एक दर्जनसे अधिक सदस्यों ने चल रही परीक्षाओं मे परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली।
परीक्षा की सुचारु व्यवस्था के लिए कुलपति ने महाविद्यालय के वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष सहित सहायक केंद्राध्यक्षों तथा कक्ष-परिप्रेक्षकों की भी सराहना की। इस सराहना के प्रति महाविद्यालय के वरिष्ठ केंद्राध्यक्ष प्राचार्य प्रो.रवींद्र कुमार एवं डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री व मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह, सहायक केंद्राध्यक्ष डॉ. अतुल कुमार सिंह, डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. आरबीएस बघेल ने कुलपति महोदय के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।
विदित हो कि एलबीएस कॉलेज नकल विहीन परीक्षा के लिए कई दशकों से विख्यात रहा है और आज भी उतनी मुस्तैदी से अपनी परीक्षाओं को संचालित करता है।
प्रातःकालीन पाली में 919 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे जिनमें बी.ए.एम.एस., प्रथम, तृतीय सेमेस्टर, बी. ए. तृतीय वर्ष समाजशास्त्र, एम. ए. पूर्वार्द्ध, इतिहास, अर्थशास्त्र, शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान और एम. काम. की परीक्षाएं शामिल हैं। कुलपति ने राजा देवी बख्श सिंह डिग्री कॉलेज डुमरिया डीह, राम तीरथ डिग्री कॉलेज इटियाथोक, नवीन चंद्र तिवारी डिग्री कॉलेज मे चल रही परीक्षाओं का भी दौरा किया।
नवीन चंद्र तिवारी डिग्री कॉलेज में एक परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़ा गया। जिस पर कुलपति महोदय ने केन्द्राध्यक्ष को और मुस्तयदी के साथ कार्य करने की हिदायत दी। महिला सचल का नेतृत्व प्रो नीलम पाठक ने किया।इस अवसर पर डॉ. अमन चंद्रा,डॉ. रामिंत पटेल, शरद पाठक, राम जी सिंह सहित महाविद्यालय परिवार के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे
You must be logged in to post a comment.