बालपुर (गोण्डा):- बालपुर बाजार में परसपुर -बालपुर मार्ग पर तिराहे से बमुश्किल 50-60 मीटर आगे सड़क पर एक गढ्ढा हो गया है जिससे साईकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटी आदि पर सवार लोग अचानक गिर कर गम्भीर रूप से घायल हो जातें हैं।
सोमवार की सुबह महाविद्यालय में स्नातक की परीक्षा देने जा रही दो छात्राएं अपनी ही स्कूटी से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। ड्रायविंग कर रही छात्रा हेलमेट लगाए रखने की वजह से उसका सिर तो बच गया लेकिन हाथ -पैर और पीठ में चोंटे आ गईं। जबकि पीछे बैठे हुई छात्रा के हाथ पैर और सिर में गम्भीर चोट आ गई।
राहगीरों सहित पास- पड़ोस के रहने वाले लोगों ने
घायल छात्राओं को दौड़ कर उठाया और इलाज के लिए पड़ोस में चल रही एक क्लीनिक में दवा करवाया।
उक्त सड़क उपेक्षा का दंश ऐसे झेल रही है की जैसे इसकी देखरेख करने के लिए किसी की ज़िम्मेदारी है ही नहीं है।
You must be logged in to post a comment.