गोण्डा ! सोमवार को भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना के 5 लाभार्थी बच्चों को जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने किट प्रदान किया।
नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री जी द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग से बच्चों को संबोधित किया गया तथा अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये। तदोपरान्त एनआईसी में जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा जनपद के 5 बच्चों को किट वितरित किया। किट में बच्चों का डाक घर में संचालित खाते की पासबुक, फिक्स डिपाजिट (एफडी) की पासबुक, 5 लाख तक का हेल्थ कार्ड, स्नेह पत्र, प्रधानमंत्री का संबोधन पत्र व पीएम केयर्स पोर्टल का प्रमाण पत्र आदि है।
डीएम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित इस योजनान्तर्गत कोविड-19 के संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों को लाभान्वित किया जाता है। योजना के अन्तर्गत 5 बच्चों को चिन्हित कर लाभान्वित कराया गया है। डीएम ने बच्चों से संवाद किया, उनकी स्थिति जानी व हाल भी पूछा। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाता रहेगा। कभी भी आवश्यकता होने पर वह उनसे व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गिरीश कुमार प्रजापति, सीडब्लूसी अध्यक्ष प्रेमशंकर लाल श्रीवास्तव, जेजेबी सदस्य अनुपमा श्रीवास्तव, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी जयप्रकाश यादव, संरक्षण अधिकारी चन्द्रमोहन वर्मा व नेहा श्रीवास्तव, स्टेनो मनोज उपाध्याय, पंकज राव, सिद्धनाथ पाठक समेत अन्य उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.