उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा स्वास्थ्य

तंबाकू का नशा, अनमोल जीवन की दुर्दशा -डॉ ए पी सिंह

मिशन शक्ति तथा रेडक्रॉस के तहत एलबीएस में कार्यक्रम का आयोजन

गोण्डा ! श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज मैं मिशन शक्ति अभियान एवं रेड क्रॉस के तहत ललिता सभागार में प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार के निर्देशन में ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ एवं बालिका स्वास्थ्य के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता डॉ ए पी सिंह एडिशनल सीएमओ गोंडा ने अपने वक्तव्य में बताया कि यह दिवस तंबाकू निषेध के व्यापक प्रसार व नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है । जो वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 70 लाख से अधिक मौतों का कारण बनता है।

डॉ ए पी सिंह ने अपने संबोधन में कहा यूपी मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को स्वाबलंबी एवं सशक्त, सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है तथा इस अभियान के माध्यम से विभिन्न प्रकार की जागरूकता एवं ट्रेनिंग प्रोग्राम का संचालन किया जाए जिससे महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाया जा सके।हमें बालिकाओं के साथ भोजन में कोई भेदभाव नहीं करना चाहिए ,बालिकाओं को भी बालकों के समान पौष्टिक भोजन की अत्यंत आवश्यकता है ।आपने बताया अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है इसलिए हमें स्वस्थ रहने के लिए अपनी दिनचर्या को सही रखना होगा।

परामर्श पत्र में डॉक्टर आकृति मिश्रा कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ने छात्र-छात्राओं की जिज्ञासाओं का शमन करते हुए छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी। डिस्ट्रिक्ट फैमिली प्लानिंग मैनेजर सलाउद्दीन लोरी ने प्रेरणात्मक संवाद में छात्र छात्राओं को स्वस्थ तन ,स्वस्थ मन ,स्वस्थ चिंतन हेतु अभिप्रेरित किया।

मिशन शक्ति अभियान की नोडल अधिकारी डॉ चमन कौर असिस्टेंट प्रोफेसर बी एड विभाग ने यूपी मिशन शक्ति अभियान तृतीय चरण से संबंधित कुछ खास बातें छात्राओं से साझा की जैसे …

1•मिशन शक्ति योजना को दो चरणों में विभाजित किया गया है ,जो कि यूपी मिशन शक्ति 3 एवं ऑपरेशन शक्ति है। मिशन शक्ति अभियान का मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को अपने अधिकारों को लेकर जागरूक करना है एवं ऑपरेशन शक्ति के अंतर्गत उन लोगों को सजा देने का प्रावधान है जिन्होंने महिलाओं के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार या अपराध किया है ।

२•महिलाओं और बच्चियों से संबंधित जो भी केस कोर्ट में जाएंगे उन्हें फास्ट ट्रेक भेजकर सुनवाई जल्दी पूरी करवाना ।

3•रेप केस को सबसे पहले प्राथमिकता देकर दोषियों को कड़ी सजा दिलवाना ।

4•अभियान से सभी विभागों को एक साथ जोड़ना ताकि महिलाओं को कोई परेशानी न हो। यूपी में 24 विभाग चुने गए हैं, जो सरकारी या स्थानीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं।

5• महिलाओं के साथ अपराध करने वाले व्यक्ति का दोष कोर्ट में सिद्ध होने के बाद सभी चौराहों पर उसकी तस्वीरें लगाना और पहचान उजागर करना।

6•मनचलों और शोहदों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके उन्हें पकड़ना और जेल भेजना।

7• सभी पुलिस थानों में महिलाओं के लिए एक अलग हेल्पडेस्क बनाया जाए, जहां महिला अधिकारी और सिपाही भी महिला होना आवश्यक है।

8• इस योजना के तीसरे चरण के माध्यम से रोजगार को मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा ।

9• प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस योजना को लांच किया गया है।

मिशन शक्ति नोडल अधिकारी डॉ चमन कौर ने कहा कुछ लोगों को यह भ्रम है कि, महिलाओं को उनकी शक्ति का एहसास कराना पड़ता है, कुछ लोगों को यह भी भ्रम है कि महिलाओं को सशक्त करना पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है ,महिला को सशक्त करने की आवश्यकता नहीं है। महिला खुद में ही सक्षम है ।खुद को सशक्त बनाने के लिए ,बस उन्हें शिक्षित कर दीजिए । क्योंकि शिक्षा महिला सशक्तिकरण के लिए प्रथम और मूलभूत आवश्यकता है । जिससे उनका आत्मविश्वास और आत्मसम्मान बढ़ता है , उन्हें अपने सामर्थ्य को समझने का भी मौका मिलता है । जिससे वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर स्वयं को बेहतर साबित कर कर सकती हैं ।वह हर क्षेत्र में स्वतंत्र होकर फैसले कर सकें, साथ ही साथ परिवार में, समाज में, कार्यस्थल पर उनकी राय को भी महत्व दिया जाए।

इस अवसर पर परीक्षा होने के बावजूद अत्यधिक संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ चमन कौर ने किया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: