नेत्र रोग विभाग में ऑप्टोमेट्रिस्ट के पद पर तैनात कर्मचारी का दूसरी बार घूस लेते वीडियो हुआ वायरल
गोण्डा।जिला अस्पताल में ऑप्टोमेट्रिस्ट के पोस्ट पर तैनात कर्मचारी ए के गुप्ता एक बार फिर घूस लेते हुए मीडिया कर्मियों के कैमरे में कैद हो गए है।जिसे लेकर विभाग में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
जानकारी के अनुशार दोपहर करीब 1:30 पर एक निजी चैनल के पत्रकार अस्पताल में खबरों के सिलसिले में गए थे। जब वह नेत्र रोग विभाग में पहुंचे तो उक्त कर्मचारी अपनी जगह पर बैठे मरीज से चश्मा बनवाने के नाम पर पैसा लेते हुए नजर आए जिसे मीडिया कर्मी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया।इस बात की जब भनक कर्मी को लगी तो वह उल्टा ही पत्रकार से अभद्र बहस का प्रयोग करते हुए उलझ गया। जिसकी शिकायत लेकर पत्रकार जब प्रमुख अधीक्षक के पास पहुंचे तो उक्त कर्मी ने माफी मांगते हुए अपनी तबियत को खराब होना बता कर दोबारा गलती न करने की बात कही।वही प्रमुख अधीक्षक ने चेतावनी देकर उन्हें जाने को कहा।
गौर तलब बात यह है कि ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉक्टर ए के गुप्ता दूसरी बार खुलेआम जनता से घूस लेते हुए कैमरे के सामने नजर आए है।
इस बारे में प्रमुख अधीक्षक का कहना है कि उनके कार्यकाल में यह पहली शिकायत है उन्हें इस बार चेतावनी देकर स्पष्टीकरण तालाब किया गया है । घटना की गाम्भीर्य को देखते हुए एक जांच कमेटी भी बना दी गयी है जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
You must be logged in to post a comment.