गोंडा। आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बभनान में जंतु विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ० दिवाकर राम त्रिपाठी के असामयिक निधन पर अवध विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के महामंत्री डॉ० जितेंद्र सिंह ने शोक-संवेदना प्रकट की।
उन्होने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ० दिवाकर राम त्रिपाठी का हृदयाघात से अचानक प्रयाण कर जाना हम सब के लिए अत्यंत आघातकारी है। विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की हार्दिक संवेदना उनके परिवार के साथ है। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि परिवार पर हुए इस वज्रपात से लड़ने और उबरने की शक्ति प्राप्त हो और उन्हें श्रीहरि के चरणों में स्थान मिले।
विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के पूर्व महामंत्री डॉ० अतुल कुमार सिंह, श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ० शैलेंद्र नाथ मिश्र सहित अधिसंख्य शिक्षकों ने स्वर्गीय त्रिपाठी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त की।
You must be logged in to post a comment.