गोण्डा ! श्रम प्रर्वतन अधिकारी योगेश दीक्षित ने बताया है कि श्रम विभाग विशेष किशोर पुलिस इकाई एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग यूनिट व चाइल्ड लाइन की संयुक्त टीम द्वारा बालश्रम उन्मूलन अभियान के अंतर्गत जानकी नगर स्थित बेकरी पर छापा मारकर 03 बालक व चौकबाजार से 2 बालकों को कार्य से मुक्त कराया गया !
सभी बालको का चिकित्सकीय परीक्षण व कोरोना टेस्ट कराकर बाल कल्याण समिति गोंडा के समक्ष प्रस्तुत किया गया। श्री दीक्षित ने बताया कि इन बच्चो के नियोजकों के विरूद्ध बालश्रम उन्मूलन अधिनियम के प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही भी की जायेगी
संयुक्त टीम में श्रम विभाग से श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप विशेष किशोर पुलिस इकाई प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार चाइल्डलाइन प्रभारी आशीष मिश्रा टी आर पी (नया सवेरा) चंद्रेश यादव व सहाब अहमद, एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग से उपनिरीक्षक आनंद प्रकाश मिश्रा हेड कांस्टेबल बबीता सिंह महिला आरक्षी सरिता कांस्टेबल अरविंद कुमार कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.