उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

स्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग

गोण्डा ! गुरुवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के आडिटोरियम में बी0 ए0 अन्तिम वर्ष की छात्राओं के लिये कैरियर काउन्सलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने किया।

कैरियर काउन्सलर अर्जुन चौबे द्वारा अन्तिम वर्ष की छात्राओं को स्नातक के पश्चात परास्नातक करने के लिये अच्छे विषयों के चयन के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि परास्नातक स्तर पर शिक्षाशास्त्र, गृहविज्ञान, समाजशास्त्र एवं अ्रगं्रेजी विषयों की अधिक मांग है एवं इन विषयों से परास्नातक करने पर भविष्य उज्जवल होगा।

महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने अपने उदबोधन में कहा कि महाविद्यालय में परास्नतक कोर्स करने वाली समस्त छात्राओं को प्रतियोगी तथा अन्य रोजगारपरक परीक्षाओं के तैयारी के लिये निःशुल्क कोचिंग प्रदान की जायेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डा0 आशू त्रिपाठी, सुबेन्दु वर्मा, कंचन पाण्डेय, सुनीता मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: