गोंडा। गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड में स्वयं सुरक्षा अभियान भारतीय सेना एवं भारतीय सैनिकों को समर्पित संस्था द्वारा आयोजित कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं सेना के पूर्व व वर्तमान सैनिकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों में अपने सामाजिक कार्यों के माध्यम से काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
बताते चलें कि उत्तराखंड में आयोजित इस सम्मान समारोह में अपने जनपद के युवा समाजसेवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मालवीय नगर के आचार्य जितेंद्र पांडे हलचल संस्थापक लक्ष्य फाउंडेशन को उनके सामाजिक कार्यों के लिए कर्मवीर 2022 सम्मान से सम्मानित किया गया यह सम्मान विश्वविद्यालय के कुलपति एस के शुक्ला, उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत एवं अट्ठारह सौ सत्तावन की क्रांति के महान नायक मंगल पांडे के प्रपौत्र रघुनाथ पांडे द्वारा श्री पांडे को प्रदान किया गया !
इस सम्मान प्राप्ति पर जिले के वरिष्ठ जनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है हलचल ने इस पुरस्कार को गोंडा के युवाओं विशेषकर लक्ष फाउंडेशन से जुड़े सभी बंधुओं को समर्पित करते हुए कहां कि हम भाग्यशाली हैं कि आज गोंडा के युवाओं के नाते यह पुरस्कार प्राप्त कर रहे हैं।
हमारा खिलाड़ी हमारा गौरव के तर्ज पर तिरंगे के साथ रवाना होगी गोंडा टीम
गोण्डा ! लखनऊ के चौक स्टेडियम में दिनांक 19 से 21 अगस्त को आयोजित हो रही फर्स्ट सेंट्रल जोनल सब जूनियर, जूनियर, जूनियर कैडेट व सीनियर बालक बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु जनपद गोंडा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का चयन गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में किया गया जिसमें निर्णायक मंडल में देवेंद्र शर्मा, संदीप चौहान, अरुण चंद्र नागर, व सचिव प्रत्यूष राज सम्मिलित रहे ।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले चयनित खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि सब जूनियर बालक भार वर्ग में पुष्कर, आदित्य दीप पांडे, रणवीर सिंह, मृत्युंजय शुक्ला, अनमोल शुक्ला, श्लोक मिश्रा, आयुष्मान चतुर्वेदी, निर्भय, नवलसिंह, अभिराज सिंह, हर्षित चौधरी, यशवर्धन, शिवांश मिश्रा, कुंवर कुंज, पुष्पेंद्र, वैभव द्विवेदी, अभिजीत राज, उत्कर्ष सिंह का चयन किया गया सब जूनियर बालिका वर्ग – में अंशिका मौर्य, सृष्टि द्विवेदी, वान्या पांडे, निष्ठा द्विवेदी चयनित हुई।
जूनियर बालक वर्ग में संजय कुमार,
आलोक मिश्रा, अंश सिंह, अभिरल चतुर्वेदी, पियूष राजभर चयनित हुए वहीं बालिका वर्ग में प्रेरणा मिश्रा, आंचल मौर्य, अंशिका वर्मा, वैष्णवी चतुर्वेदी, पलक तिवारी, जिया सिंह, नैना सिंह, महक मौर्य का चयन किया गया l
कैडेट बालक वर्ग में निखिल गुप्ता, आशुतोष पांडे, राज प्रताप सिंह, विशाल सिंह, अयान खान, उमंग राजभर, मनीष दिवाकर, आयुष राजभर, देवांश मिश्रा, विशाल तिवारी, कुणाल तिवारी, सार्थक मिश्रा, अभिनव सिंह का चयन किया गया वहीं बालिका वर्ग में काजल मिश्रा, आस्था तिवारी, अनन्या सिंह, स्नेह मिश्रा, श्रेया सिंह चयनित हुई l
सीनियर बालक वर्ग में मृत्युंजय सोनी, वागर्थ वत्सल, श्रवण चतुर्वेदी व बालिका वर्ग में महिमा का चयन किया गया l
उक्त चयनित टीम का कोच संदीप चौहान व मैनेजर पियूष को बनाया गया l समस्त चयनित खिलाड़ियों को गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी, खेल प्रेमियों व साथी खिलाड़ियों ने विजयी होने की शुभकामनाएं दी l
You must be logged in to post a comment.