गोण्डा ! लगातार हो रही बारिश और पड़ोसी देश से आ रहे पानी ने जिले में बाढ़ का आगाज कर दिया है, नदियां खतरे के निशान को पार कर चुकी है, सड़के कटने लगी हैं, दर्जनों गाँव बाढ़ के पानी से घिर चुके हैं, कहीं कहीं तो सड़के बाढ़ के चलते अपनी जगह तक छोड़ चुकी है!
बाढ़ का ये शुरुआती प्रकोप अभी फिलहाल हमेशा की तरह जिले के नवाबगंज क्षेत्र में दिखाई दे रहा है यहां के कई गांव पूरी तरह पानी से घिर गए हैं तो बहादुर पुर को जाने वाली सड़क पानी मे बहकर विलीन हो चुकी है !
मिल रही जानकारी के अनुसार यहाँ से बहने वाली घाघरा नदी अपने खतरे के निशान को पार करते हुए 2 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है, जिसके चलते गोण्डा को अयोध्या से जोड़ने वाली 25 किलोमीटर की सड़क में कई जगह कटान देखने को मिल रही है !
इसी रोड पर स्थित पुल का हिस्सा पानी की भेंट चढ़ गया है, हमेशा की तरह देर से जागने वाला जिम्मेदार भ्रस्ट विभाग बोल्डर पटवा कर अपनी हिस्सेदारी बनाने में जुट गया है !
हमारा खिलाड़ी हमारा गौरव के तर्ज पर तिरंगे के साथ रवाना होगी गोंडा टीम
गोण्डा ! लखनऊ के चौक स्टेडियम में दिनांक 19 से 21 अगस्त को आयोजित हो रही फर्स्ट सेंट्रल जोनल सब जूनियर, जूनियर, जूनियर कैडेट व सीनियर बालक बालिका ताइक्वांडो प्रतियोगिता हेतु जनपद गोंडा के ताइक्वांडो खिलाड़ियों का चयन गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में किया गया जिसमें निर्णायक मंडल में देवेंद्र शर्मा, संदीप चौहान, अरुण चंद्र नागर, व सचिव प्रत्यूष राज सम्मिलित रहे ।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले चयनित खिलाड़ियों की घोषणा करते हुए गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव प्रत्यूष राज ने बताया कि सब जूनियर बालक भार वर्ग में पुष्कर, आदित्य दीप पांडे, रणवीर सिंह, मृत्युंजय शुक्ला, अनमोल शुक्ला, श्लोक मिश्रा, आयुष्मान चतुर्वेदी, निर्भय, नवलसिंह, अभिराज सिंह, हर्षित चौधरी, यशवर्धन, शिवांश मिश्रा, कुंवर कुंज, पुष्पेंद्र, वैभव द्विवेदी, अभिजीत राज, उत्कर्ष सिंह का चयन किया गया सब जूनियर बालिका वर्ग – में अंशिका मौर्य, सृष्टि द्विवेदी, वान्या पांडे, निष्ठा द्विवेदी चयनित हुई।
जूनियर बालक वर्ग में संजय कुमार,
आलोक मिश्रा, अंश सिंह, अभिरल चतुर्वेदी, पियूष राजभर चयनित हुए वहीं बालिका वर्ग में प्रेरणा मिश्रा, आंचल मौर्य, अंशिका वर्मा, वैष्णवी चतुर्वेदी, पलक तिवारी, जिया सिंह, नैना सिंह, महक मौर्य का चयन किया गया l
कैडेट बालक वर्ग में निखिल गुप्ता, आशुतोष पांडे, राज प्रताप सिंह, विशाल सिंह, अयान खान, उमंग राजभर, मनीष दिवाकर, आयुष राजभर, देवांश मिश्रा, विशाल तिवारी, कुणाल तिवारी, सार्थक मिश्रा, अभिनव सिंह का चयन किया गया वहीं बालिका वर्ग में काजल मिश्रा, आस्था तिवारी, अनन्या सिंह, स्नेह मिश्रा, श्रेया सिंह चयनित हुई l
सीनियर बालक वर्ग में मृत्युंजय सोनी, वागर्थ वत्सल, श्रवण चतुर्वेदी व बालिका वर्ग में महिमा का चयन किया गया l
उक्त चयनित टीम का कोच संदीप चौहान व मैनेजर पियूष को बनाया गया l समस्त चयनित खिलाड़ियों को गोंडा ताइक्वांडो एसोसिएशन के पदाधिकारी, खेल प्रेमियों व साथी खिलाड़ियों ने विजयी होने की शुभकामनाएं दी l
You must be logged in to post a comment.