व्यांग भरण पोषण अनुदान, दिव्यांग पेंशन व कुष्ठावस्था पेंशन वाले लाभार्थी करायें आधार सत्यापन
गोण्डा ! उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग भूपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) तथा कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों के शतप्रतिशत आधार सीडिंग कराएं।
उन्होंने बताया कि मण्डल में दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) तथा कुष्ठावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त लाभार्थियों को सूचित किया जाता है कि वे किसी भी जनसेवा केन्द्र अथवा लोकवाणी / स्मार्ट फोन द्वारा www.sspy-up.gov.in पोर्टल पर अपना मोबाइल नम्बर पंजीकृत करते हुए स्वंय अपना आधार सत्यापन करना सुनिश्चित करें।
यदि किसी दिव्यांगजन को आनलाइन आधार सत्यापन किसी कारण वश नही हो पा रहा है तो वे किसी भी कार्यालय दिवस में अपने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना आधार सत्यापित करा सकते है।
उन्होंने बताया है कि दिव्यांगजनों द्वारा अपनी पेंशन में आधार सत्यापित नही कराने पर वर्ष 2022-23 की द्वितीय किश्त का भुगतान निदेशालय द्वारा किया जाना सम्भव नही होगा।
You must be logged in to post a comment.