अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

सफाई कर्मचारी रामू की हालत हुई नाजुक, लखनऊ रेफर, तेज़ाब के प्रयोग से स्वास्थ्य पर पड़ा है गंभीर असर

परिजनों ने कपूर इंटरप्राइजेज के सुपरवाइजर को ठहराया जिम्मेदार

गोंडा। जिला अस्पताल में आउट सोर्सिंग कंपनी ए एन कपूर इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा तैनात सफाई कर्मचारी रामू वाल्मीकि की तबियत रविवार को कार्य के दौरान अचानक पुनः बिगड़ गई जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती कराया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे लखनऊ के लिए रिफर कर दिया । घर वालों ने सफाई कर्मचारी सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसे इसके लिए जिम्मेदार बताया है।

जानकारी के अनुशार दोपहर।करीब दो बजे रामू बाल्मिकी जैसे ही काम पर आया काम शुरू किया ही था कि अचानक उसे सांस लेने में परेशानी होने लगी, वह खुद ही वार्ड में भाग के पहुंचा और ऑक्सीजन मास्क लगा कर बेंच पर लेट गया, साथ ही कार्य कर रहे दूसरे कर्मचारी पुद्दन ने उसकी हालत देखी तो रोने लगा और अन्य कर्मचारियों को सूचित कर घर वालो को बुलाने को कहा। कर्मचारी के अनुशार इसी बीच एक कर्मचारी ने सुपरवाइजर राकेश सिंह को इसकी जानकारी दी और साथ चलने को कहा लेकिन सुपरवाइजर ने जाने से इंकार यह कह के कर दिया की मैं नहीं जाऊंगा वह मुझे फंसा देगा। साथ ही कर्मचारी से कहा की तुम भी मत जाओ तुम जाकर ब्लड बैंक की सफाई करो, इसके पश्चात वह मोटरसाइकिल लेकर चला गया।

घर वालो में पिता शमशेर, भाई राजू बाल्मिकी ने सुपरवाइजर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विगत मई माह में कर्मचारी रामू से सुपरवाइजर ने पानी की टंकी वा टॉयलेट की सफाई तेजाब के द्वारा करवाई थी जिससे उसकी हालत नाजुक हो गई थी, तब से लेकर आज तक उसकी तबियत ठीक नहीं रहती आज भी तेजाब के इन्फेक्शन की वजह से ही उसकी हालत नाजुक हो गई जिसके चलते उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया है। यदि रामू को कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार सुपरवाइजर राकेश सिंह होगा।

भाई राजू बाल्मिकी ने इस मामले को लेकर सी एम ओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी भी दी है। राजू बाल्मिकी का कहना है कि उक्त प्रकरण में 23/05/22 को नगर कोतवाली में उक्त सुपरवाइजर राकेश सिंह के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 0373/22 में धारा 374 ,506 के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जा चुका है किंतु अभी तक पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी नहीं की गई है। भाई की तबियत में कुछ सुधार होते ही इस बारे में आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी।

इस बारे में सुपरवाइजर राकेश सिंह का कहना है कि रामू बाल्मिकी सफाई कर्मचारी ने रविवार के दिन के लिए मुझसे छुट्टी मांगी थी,लेकिन वह काम पर आया है इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है,और न ही उसके तबियत खराब होने की कोई जानकारी उसे है।
जानकारी कर बताऊंगा।

मामला चाहे जो भी हो सफाई कर्मचारी रामु बाल्मिकी की हालत बेहद नाजुक है जिसे डॉक्टर विवेक कुमार गौतम ने लखनऊ के लिए रिफर कर दिया है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: