लखनऊ । रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्न गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव छः माह के लिए अगली सूचना तक, दिनांक 03 सितम्बर 2022 से गाड़ी सं0 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस का लक्ष्मीपुर स्टेशन पर तथा दिनांक 04 सितम्बर 2022 से गाड़ी सं0 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस एवं गाड़ी सं0 15009 गोरखपुर-मैलानी का बृजमनगंज स्टेशन पर किया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री, भारत सरकार पंकज चौधरी द्वारा दिनांक 03 सितम्बर 2022 को लक्ष्मीपुर स्टेशन पर गाड़ी सं0 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को प्रातः 09ः13 बजे तथा दिनांक 04 सितम्बर 2022 को बृजमनगंज स्टेशन पर गाड़ी सं0 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस को 22ः22 बजे एवं गाड़ी सं0 15009 गोरखपुर-मैलानी को 23ः53 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
इसी तरह रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गाड़ी सं0 11123 ग्वालियर-बरौनी जं0 एक्सप्रेस का प्रायोगिक ठहराव छः माह के लिए अगली सूचना तक दिनांक 02 सितम्बर 2022 से बभनान स्टेशन पर किया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद (लोक सभा) बस्ती हरीश द्विवेदी द्वारा बभनान स्टेशन पर गाड़ी सं0 11123 ग्वालियर-बरौनी जं0 एक्सप्रेस को रात्रि 00.09 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जायेगा।
You must be logged in to post a comment.