जन्मोत्सव समारोह पर रक्तदान शिविर व निःशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन
कार्यक्रम में समाज के मंत्री, विधायक व अन्य विभूतियां होंगी शामिल
गोंडा। जनपद अंतर्गत हाईस्कूल व इंटरमीडियट में 2022 के परीक्षा में 75% से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राओं व नीट, जेईई, केंद्रीय विश्वविद्यालय, कैट आदि उच्च सरकारी शिक्षण संस्थाओं में चयनित छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।
उक्त जानकारी होटल व्हाइट स्टोन में आयोजित बैठक के दौरान जायसवाल समाज गोंडा के अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल व कोषाध्यक्ष पवन जायसवाल ने संयुक्त रूप से देते हुए कहा कि 31 अक्टूबर को अपने समाज के कुलदेवता सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव समारोह टाउन हॉल, गांधी पार्क, गोंडा में प्रातः 11:00 बजे से शुरू होगा जिसमें समाज के द्वारा करीब 25 यूनिट रक्तदान होगा एवं निःशुल्क नेत्र परीक्षण लगाकर लोगों का चेकअप किया जाएगा, इस समारोह में समाज के स्वतंत्र प्रभार मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक व पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल, प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार एवं अखिल भारतीय जायसवाल सर्ववर्गीय महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल बाबूजी, राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तर प्रदेश व महाराष्ट्र प्रभारी जायसवाल अटल कुमार गुप्ता सहित अन्य महान विभूतियां भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेगी।
उन्होंने जायसवाल समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि उक्त कार्यक्रम में 1 दिन का कामकाज बंद कर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो और आ रहे महान विभूतियों के विचारों को सुनें और अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत कराएं ।
बैठक में मुख्य रूप से आशीष जायसवाल, देवेंद्र जायसवाल, राम आशीष जायसवाल, अनिल जायसवाल, रवि प्रकाश जायसवाल, अजीत गुप्ता, तारकेश्वर गुप्ता, चिंतामणि जायसवाल, मनोज जायसवाल, बच्चा जायसवाल, नवीन जायसवाल, राजेश जायसवाल, शशांक जायसवाल, जुगनू जायसवाल, नरेंद्र जायसवाल, अशोक कुमार जायसवाल, विशाल जायसवाल, विवेक जायसवाल, वजीरगंज से दुर्गेश जायसवाल, मेहनौन से अयोध्या जायसवाल, कर्नलगंज से सभासद नीरज जायसवाल, कटरा बाजार से हनुमंत लाल जायसवाल, इटियाथोक से राजेंद्र प्रसाद जायसवाल, बेलसर से राकेश जायसवाल व महेश कुमार जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.