उत्तर प्रदेश खेल महाराष्ट्र यात्रा

भारोत्तोलन मे पुर्वोत्तर रेलवे ने हासिल किये तीन स्वर्ण पदक, ऑल इंडिया रेलवे वेटलिफ्टिंग चैपियनशिप

अंतरविभागीय फुटबाल टूर्नामेंट मे मैकेनिकल मावरिक्स ने 1-0 से की जीत दर्ज 

लखनऊ । पश्चिम रेलवे क्रीड़ा संघ द्वारा मुम्बई में 15 से 18 नवम्बर तक आयोजित “ऑल इंडिया रेलवे वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022-23” में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।

जिसमें आज की भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धाओं में 55 कि0ग्रा0 भार वर्ग में सुश्री वीर जीत कौर, कनिष्ठ लिपिक/बादशाहनगर चिकित्सालय द्वारा स्वर्ण पदक, 49 कि0ग्रा0 भार वर्ग में सुश्री पूजा गुप्ता, वरिष्ठ लिपिक/यांत्रिक विभाग द्वारा स्वर्ण पदक तथा 71 कि0ग्रा0 भार वर्ग में सुश्री सरस्वती राउत, कनिष्ठ लिपिक/विद्युत/टीआरडी द्वारा स्वर्ण पदक प्राप्त किया गया।

इसी तरह लखनऊ मण्डल द्वारा आज ऐशबाग रेलवे स्टेडियम, लखनऊ में आयोजित “अन्तर विभागीय फुटबाल टूर्नामेन्ट” के तीसरे दिन खेले गये पहले मैच में मैकेनिकल मावरिक्स ने आपरेटिंग एवेंजर्स पर 01-0 गोलों के अन्तर से जीत दर्ज की। मैकेनिकल मावरिक्स की ओर से प्रशान्त अवस्थी द्वारा एक गोल किया गया।

खेले गये दूसरे मैच में सिग्नल टावर्स ने इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट पर 02-0 गोलों के अन्तर से जीत दर्ज की। सिग्नल टावर्स की ओर से पुरुषोत्तम और सनी प्रताप सिंह ने एक-एक गोल किया ।

दिन के तीसरे मैच में कामर्शियल चैलेंजर्स ने इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट को 05-0 गोल के अन्तर से मात दी। कामर्शियल चैलेंजर्स टीम की ओर से वी0बी0 सोनकर ने 03 गोल तथा मोनू और शोएब ने 01-01 गोल किया।

चौथे मैच में एकाउंट विजार्ड्स के वॉक ओवर के कारण आपरेटिंग एवेंजर्स को विजयी घोषित किया गया।
इसी क्रम मे 17 नवंबर को सिक्योरिटी हंटर्स व सिग्नल टावर्स, इंजीनियरिंग डेयरडेविल्स व ट्रैक्शन टाइगर्स, पर्सनल वारियर्स व सिक्योरिटी हंटर्स, कामर्शियल चैलेंजर्स व सिग्नल टावर्स, पर्सनल वारियर्स व इलेक्ट्रिकल थंडरबोल्ट तथा मैकेनिकल मावरिक्स व एकाउंट विजार्ड्स के मध्य मैच खेलें जाएगें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: