गोण्डा ! बुधवार को दोपहर लगभग 02:38 बजे गोंडा कचहरी के मध्य स्थित समपार संख्या-162 को Spl. गाड़ी संख्या 12407 को पास करने के लिए गेट मैन द्वारा गेट बंद किया गया था उसी दौरान एक ट्रक संख्या UP 32 DN-3661 द्वारा उक्त गेट को तोड़ दिया गया तथा ड्राइवर फरार हो गया।
सूचना मिलने पर तत्काल रेलवे सुरक्षा बल गोंडा द्वारा रेल परिचालन को ट्रक हटवा कर चालू करवाया एवं ट्रक को अपने कब्जे में लिया गया ! घटना की वजह से समय 02:38-03:24 बजे तक Up line बाधित रहा तथा गाड़ी संख्या 12407 व 15010 क़रीब आधे आधे घंटे तक विलंबित रही तथा गाड़ियों को काशन पर चलाया जाने से T/No.22411,15909, 15008,15008,15007, 15009 व Dn NGC प्रभावित रही | समपार फाटक पर हुई इस दुर्घटना में दो रेल कर्मचारियों को हल्की चोटें भी आई है !
उक्त घटना के संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी आर पी ऍफ़ प्रवीण कुमार ने बताया की रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोंडा पर अज्ञात फरार चालक के विरुद्ध CR NO.177/19 U/S 160(ll),153 R.ACT S/V अज्ञात दि.17.01.19 पंजीकृत किया गया।