अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा

देखें जी आर पी के भ्रस्ट आचरण ने कैसे बनाया वेंडरों को जहरखुरान 

गोण्डा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी की धन उगाही से परेशान वेंडरों ने हड़ताल कर दिया …. नाराज वेंडरों ने जीआरपी के खिलाफ लामबंद हो जमकर नारेबाज़ी की …. वेंडरों का आरोप है कि धन उगाही के चक्कर में जीआरपी पुलिस ने वेंडर को जमकर पीटा …. वेंडरों का कहना है कि जीआरपी ने तीन वेंडरों को जहरखुरानी गिरोह का सदस्य बताया और मारा।

पिटाई से तीन वेंडर बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया …. नाराज वेंडरों ने गोण्डा रेलवे स्टेशन के सभी स्टॉल को बंद कर दिया। वेंडरों ने जीआरपी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। स्टेशन पर वेंडरों के हड़ताल से रेल यात्री परेशान दिखे …. आने जाने वाले यात्रियों को खान – पान का सामान नहीं मिल पा रहा है …. रेलवे प्रशासन के अधिकारियों ने वेंडरों को समझने की कोशिश की लेकिन वेंडर आरोपी जीआरपी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े हुए है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this:
Close
Close
Close
Close