उत्तर प्रदेश खेल गोंडा

काठोवा खेल महोत्सव आज, कम्बल, अन्न का भी किया जायेगा वितरण

गोंडा//गोंडा जनपद के जयप्रभा ग्राम स्थित ग्राम कठौवा में बृज नारायण तिवारी (रिटायर्ड निदेशक दूरसंचार) द्वारा अपनी धर्मपत्नी स्व श्रीमती शिव कुमारी की स्मृति में हर साल 31 दिसंबर को कंबल , अन्न व गरम वस्त्र वितरण, सामूहिक भोज सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन अपने पैतृक निवास पर आयोजित किया जाता है ।

इसी कड़ी में बृज नारायण के पुत्रों तरुण तिवारी,अरुण तिवारी एवं राजेश तिवारी ,राकेश तिवारी के विशेष अनुरोध पर रिटायर्ड इंजीनियर बृज नारायण तिवारी ने अपने गांव पर ही एक दिवसीय खेल कूद कार्यक्रम कठौवा खेल महोत्सव –2022 का आयोजन कर रहे हैं । अपने पुत्रों के अनुरोध पर तिवारी ने बीस बीघे खेत में गेंहू की बुवाई नही की इसी खेत में आज 31दिसंबर को इस खेल का आयोजन किया जाएगा ।

31–12–22 को प्रातः 9 बजे से शुरू हो रहे इस खेल महोत्सव में 100 मीं, 200मीटर, 400 मीटर, 5 व 10 किलोमीटर दौड़ रस्सा कसी, 12 साल से कम बच्चो के लिए नींबू दौड़, बोरा दौड़ एवम अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

आयोजक द्वारा विजेताओं को आकर्षक इनाम, ट्राफी, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: