उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल स्वास्थ्य

दिवंगत लिपिक की स्मृति में वृक्ष लगाकर अनोखे अंदाज में मनाया गया गणतंत्र दिवस

गोंडा। जिले में गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।संविधान दिवस समारोह के रूप में मनाया जाने वाला गणतंत्र दिवस प्रथम बार 26 जनवरी 1950 में जब देश में संविधान लागू किया गया ,मनाया गया था। देश को आजादी मिलने के पश्चात भी देश में ब्रिटिश हुकूमत के द्वारा बनाए गए कानून ही लागू थे जिन्हे तीन वर्ष पश्चात निरस्त कर दिया गया और आजादी के ठीक तीन वर्ष के बाद देश का अपना संविधान बन कर तैयार हो गया जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। सही मायनो में यदि देखा जाए तो सम्पूर्ण व्यवस्था से सुसज्जित भारतवर्ष 26 जनवरी को ही पूर्ण आजाद भारत बना।

जब देश का संविधान लागू हुआ तो देश के नागरिकों ने इस दिवस को गणतंत्र दिवस के रूप में स्थापित किया। तब से हम इसे गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं।

जिले में भी जिला अस्पताल प्रशासन के द्वारा सुबह 09:00 बजे झंडा रोहण किया गया।इसके पश्चात भर्ती मरीजों के बीच फल वितरण किया गया एवम दिवंगत वरिष्ठ लिपिक हसीबुद्दीन सिद्दीकी की स्मृति में वृक्ष लगा कर गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर पी डी गुप्ता, नोडल अधिकारी, फोरेंसेसिक एक्सपर्ट डॉक्टर कुलदीप पांडे, माइक्रो बायोलॉजिस्ट तथा चिकित्सालय प्रबंधक डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा, स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक कुमार, पूर्व जिला अस्पताल चिकित्सक सर्जन डॉक्टर वी के गुप्ता, लिपिक बीबी गुप्ता, मैटर्न दिनेश मिश्रा, सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष सतीश कुमार उपस्थित रहे।

वही गरीब बच्चो के लिए शहर में तालीमी बेदारी के द्वारा स्थापित ए पी जे अब्दुल कलाम लर्निंग एंड काउंसलिंग सेंटर पर झंडा रोहण के पश्चात बच्चो को मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी जावेद अंसारी, समाज सेवी कलीम रायनी, समाज सेवी वसीम शाह सेंटर इंचार्ज पत्रकार अशफाक शाह ने मिठाइयों का वितरण किया।

लोगों ने भी खूब दिखाया उत्साह

गणतंत्र दिवस के अवसर पर हर भारतीय खुशी से सराबोर नजर आ रहा था। जो भी अपना कारोबार रोजगार करने वाले लोग थे वे खुद को अपने पेशे से जोड़ कर भी गणतंत्र दिवस की खुशियों को व्यक्त करते दिखाई पड़े। जिला अस्पताल के बाहर चाय की दुकान चला रहे छोटू चाय वाले के नाम से मशहूर छोटू भाई ने अपने ठेले को ही तिरंगा रंग के गुब्बारों से सजा संवार कर अपनी खुशी को व्यक्त किया।मरीजों की सेवा करने वाले कलीम भाई एंबुलेंस सर्विस ने अपनी एंबुलेंस को ही तिरंगे रंग से सजा कर अपना हर्ष व्यक्त किया।

कलीम मेडिकल स्टोर भी तिरंगे की शान से दमकता हुआ दिखाई पड़ा।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: