अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस की बड़ी कामयाबी

गोण्डा ! जनपद पुलिस टीम को आज बड़ी सफलता हाथ लगी …. मुखबिर की सूचना पर  पुलिस ने छापा मारकर अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।

पुलिस को सूचना मिली की मनकापुर थानाक्षेत्र के मछली बाज़ार गांव में अवैध असलहे बनाकर बेचने का धंधा हो रहा है …. पुलिस टीम ने जाल बिछाकर असलहा फैक्ट्री पर धावा बोला और मौके से कई असलहे सहित हथियार बना रहे तीन अपराधियों को भी धर दबोचा।

पुलिस ने मौके वारदात से एक अद्धी 12 बोर, सात देशी कट्टा 12 बोर, एक देशी कट्टा 315 बोर, एक अर्धनिर्मित कट्टा, 12 बोर के पांच जिंदा कारतूस और भारी मात्रा में असलहा बनाने के उपकरण को भी अवैध असलहा फैक्ट्री से जब्त किया। पुलिस टीम की ये सफलता काबिले तारीफ है क्योंकि जिले में धड़ल्ले से अवैध हथियारों का कारोबार चल रहा था …. इन्ही असलहों के दम पर अपराधी बेखौफ हो लूट, हत्या जैसे घटना को अंजाम दे रहे है।

जिले के सीओ सिटी महावीर सिंह बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि एक गांव में असलहे बनाने का काम चल रहा है जिसके आधार पर मनकापुर थाना की पुलिस टीम और सर्विलांस टीम की मदद से फैक्ट्री में दबिश दी गई जहाँ से पुलिस ने अवैध असलहों के साथ असलहा बनाने के उपकरण बरामद किया और तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है …. इनसे प्राप्त जानकारी के अनुसार आगे की कार्यवाही की जायेगी और अवैध फ़ैक्टरियों पर भी दबिश दी जाएगी साथ ही सीओ ने यह भी बताया कि पुलिस की इस सफलता के लिए संबंधित पुलिस टीम को गोण्डा एसपी की तरफ से पांच हज़ार रुपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: