मनचले आशिक ने फ़िल्मी अंदाज में दूल्हे को धमकी, घर के बाहर चिपकाया पोस्टर
हापुड़। आशिकी किसी के सर इस तरह भी चढ़ सकती है की वह दूल्हे सहित पूरी बारात को शमशान बनाने की धमकी देने लगे, ऐसा शायद ही कभी देखा गया हो, इतना ही नहीं उसने अपनी इस धमकी को परिजनों और लोगो तक पहुँचाने के लिए दुल्हन के घर के बाहर पोस्टर तक चिपका दिया।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा ये विचित्र प्रकरण उत्तरप्रदेश के हापुड़ जिले का बताया जा रहा है। मिल रही जानकारी ओर यकीन किया जाये तो इस सिरफिरे आशिक ने दुल्हन के घर पर चिपकाये गए पोस्टर पर स्पष्ट लिखा है की ” कान खोलकर सुन मोंटू सिंह दूल्हे राजा, करिश्मा मेरी है, बारात लेकर मत आना, नहीं तो टू जिन्दा नहीं बचेगा, बारात शमशान बना दूंगा, जिस भाई कों दावत के साथ गोली भी कहानी हो वही बारात में आये, अभी केवल हल्का सा ट्रेलर देकर जा रहा हूं, बाकि फ़िल्म बारात में चलेगी।
आशिक द्वारा चिपकाये गए पोस्टर कों लेकर जहाँ दुल्हन के परिजन चिंतित हैं वही प्रशासन ने भी प्रकरण कों गंभीरता से लेते हुए मामले की जाँच शुरू कर दी है।