सबा को नाबालिग बता परिजनों ने दर्ज कराया मुकदमा
जान का खतरा बता अंकुर ने लगाई योगी सरकार से गुहार
बरेली। 6 साल से चल रहे प्रेम प्रसंग के बाद परिजनों की सहमति न मिलते देख मुस्लिम युवती द्वारा इस्लाम छोड़ हिन्दू रीति रिवाज़ से अपने प्रेमी संग विवाह रचाये जाने का मामला सामने आ रहा है। हालांकि युवती के परिजनों ने बेटी को नाबालिग बताते हये युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया है।
प्रकरण जिले के बशारातगंज क्षेत्र का है, मिल रही जानकारी के अनुसार अंकुर नाम का युवक जो फेरी लगाकर कपड़ों का व्यवसाय करता है, ईसी दौरान उसकी पहचान सबा नाम की युवती से हुई जिसके पिता भी कपड़ों का व्यवसाय करते हैं। अंकुर और सबा की पहचान धीरे धीरे प्यार में बदल गई और दोनों ने एक दूसरे के साथ जिंदगी बिताने का निर्णय ले लिया।
सबा के परिजनों को ज़ब इस प्रकरण की जानकारी हुई तो उन्होंने सबा पर प्रतिबन्ध लगाना शुरू कर दिया। परिजनों की सहमति न मिलते देख दोनों ने विगत दिनों घर से भागकर नगर के अगस्त मुनि आश्रम में सनातन पद्धति से विवाह कर लिया। बताया जा रहा है दोनों को आशीर्वाद देने साध्वी प्राची भी वहां पहुंची थी।
इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म अपना कर सबा से सोनी बनने से आहत सबा के परिजनों ने सबा को नाबालिग बताते हुए पुलिस में लिखित शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं अंकुर ने सबा के परिजनों से अपनी जान को खतरा बताते हुए योगी सरकार से गुहार लगाई है। अंकुर ने ये भी बताया है की सोनी पूरी तरह से बालिग़ है और हम दोनों एक दूसरे की सहमति से परिणय सूत्र में बंधे है लेकिन झूठे मुक़दमे के आधार पर पुलिस उन्हें प्रताड़ित कर रही है।