शिक्षा मंत्री का बड़ा एलान, लैपटॉप और टेबलेट की पहले ही हो चुकी है घोषणा
झारखण्ड। राज्य सरकार ने छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए जो घोषणा की है उससे राज्य के छात्रों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है जी हाँ सरकार अब अपने टॉपरों को तीन लाख रुपये देने जा रही हाई, हालांकि पहले भी इस तरह की प्रोत्साहन राशि दी जाती थी लेकिन वह काफ़ी कम थी इतना ही नहीं सरकार टोपेर्स को टैबलेट और लैपटॉप देने की घोषणा पहले ही कर चुकी है।
एक कार्यक्रम में प्रदेश के छात्रों को ये खुशखबरी देने की घोषणा करते हुए प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा की अब टॉप करने वाले छात्रों को 3 लाख रूपये दिए जायेंगे वहीं द्वितीय स्थान पार्टी रहने वाले को 2 तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र को 1 लाख रुपये दिए जायेंगे।
इतना ही नहीं राज्य सरकार टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट दिए जाने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। ज्ञात हो की राज्य सरकार पूर्व में भी टॉप करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि देती थी लेकिन वह काफ़ी कम थी, पहले टॉप के तीन छात्रों को क्रमशः एक लाख, 75 हज़ार तथा 50 हज़ार रुपये दिए जा रहे थे।