छह समान किश्तों में दिए जायेंगे रुपये, गोद ली हुई बच्ची को भी मिलेगा लाभ
लखनऊ। बुधवार को पेश बजट में योगी सरकार ने प्रदेश की बेटियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने यह घोषणा की है।
ज्ञात हो की योगी सरकार कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटियों को यह लाभ वर्ष 2019 से ही देती आ रही है लेकिन इस बार इस योजना के लिए बजट को और बढ़ा दिया है, इस योजना के तहत उस परिवार की बेटियों को लाभ मिलेगा जो परिवार उत्तरप्रदेश का मूल निवासी है और प्रदेश में ही निवास कर रहा है।
परिवार की वार्षिक आय 3 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए, योजना की खास बात ये है की वो बेटियां भी इस लाभ के पात्र होंगी जो गोद ली गई है बस आवेदन के साथ परिजन को गोद लेने का प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा।
6 समान किश्तों में दी जाने वाली इस राशि का उद्देश्य बेटिओं को उच्च शिक्षा दिलाना तथा उनके भविष्य को सुरक्षित करना है। योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की यदि परिवार में जुड़वा बेटियां है तो दोनों को लाभान्वित किया जायेगा।
आवेदन के लिए बेटियों का किसी राष्ट्रीकृत बैंक, डाकघर या ग्रामीण बैंक में खाता होना, आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नम्बर, निवास प्रमाण पत्र तथा यदि बेटियों गोद ली गई है तो गोद लेने का प्रमाणपत्र आवश्यक है।
अब बात करें किश्तों की तो योजना की प्रथम किश्त बेटियों के जन्म पर दूसरी किश्त टीकाकरण तीसरी किश्त कक्षा छह में प्रवेश लेने पर चौथी किश्त कक्षा आठ में प्रवेश पर पाँचवी किश्त हाई स्कूल पास होने पर तथा अंतिम और छठी किश्त इंटरमीडिएट में पास होने पर दिए जायेंगे।