गोण्डा। रविवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा के तत्वाधान में बालक भगवान इण्टर कालेज में सात द्विवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के छठवें दिन शिविर का आरम्भ स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रांगण की सफाई के साथ हुआ।
प्रार्थना के बाद योग अभ्यास का प्रशिक्षण योग प्रशिक्षक प्रवीन तिवारी एवं करूणेश पटेल द्वारा दिया गया। इस के उपरान्त सभी को अल्पाहार दिया गया एवं नाथ नगर गांव के लिये रैली निकाली गई जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव कार्यक्रमाधिकारी डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह ने रैली को चयनित ग्राम खैरी के लिये रवाना किया।
रैली में यातायात व्यवस्था, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं में अंजली शुक्ला, सोनम श्रीवास्तव, वंशिका सिंह, रजनी सोनी, ममता पाण्डेय एवं दीपिका तिवारी ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से घर घर जाकर ग्राम वासियों को जागरूक किया।
रैली में महाविद्यालय की प्रवक्तायें रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 आशू पाण्डेय, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 अमिता श्रीवास्तव आदि की उपस्थिति मे रैली निकाली गई। रैली में प्रवक्ताओं ने स्वयं सेविकाओं का उत्साह वर्धन किया।
You must be logged in to post a comment.