गोण्डा। श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोण्डा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की चार इकाईयों का सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन म्युनिसिपल प्राइमरी पाठशाला गांधी पार्क गोण्डा में दिनांक 25/ 03/2023 से 31/03/2023 तक किया गया है। विशेष शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि शिवराज,अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का सभ्य समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान है। सभी छात्रों को समाज का जिम्मेदार नागरिक बनना है। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में महाविद्यालय के प्रबंध तंत्र की उपाध्यक्षा वर्षा सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों से छात्रों के व्यक्तित्व का निर्माण होता है।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी पवन कुमार सिंह, कार्यक्रमाधिकारी डा चमन कौर,डा परवेज आलम,डा दिलीप शुक्ला , चीफ प्रॉक्टर प्रो.डॉ श्याम बहादुर सिंह , प्रोफेसर अतुल सिंह,प्रो.डा आर बी एस बघेल , डा शिव सरन शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
You must be logged in to post a comment.