उत्तर प्रदेश कैरियर/जॉब गोंडा शिक्षा

अब छात्राएँ ब्यूटीशियन का कोर्स कर हो सकती हैं आत्मनिर्भर, ज्ञानस्थली में हुआ उदघाटन

गोण्डा। शुक्रवार को सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा में एक बेहद सुंदर तथा सभी सुविधाओं से युक्त ब्यूटी पार्लर का उदघाट्न इन्हैंश ब्यूटीपार्लर कि संस्थापक  व हेयर स्पेशलिस्ट श्रीमती सुषमा त्रिपाठी ने किया। उन्होंने छात्राओं को बताया कि स्किन व हेयर के लिये किन चीजों का विशेष ध्यान रखना चाहिये तथा आज के परिपेक्ष्य में ब्यूटिशियन का कोर्स करना क्यों आवश्यक है।

पार्लर इंचार्ज आंचल रस्तोगी ने पार्लर में चलाये जाने वाले विभिन्न कोर्सेस की जानकारी दी। प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने बताया कि ज्ञानस्थली में पिछले दो दशकों से ब्यूटीशियन का कोर्स चलाया जा रहा था ताकि छात्रायें डिग्री के साथ साथ कुछ ऐसे काम भी सीख सकें जिससे अपने पैरों पर खड़ी हो सकें। आज बहुत सारी छात्रायें यहां से सीख कर अपना पाल्रर चला रहीं हैं व जीवकोपार्जन कर रही है। अब नयी शिक्षा नीति के तहत छात्राओं को व्यवसायिक शिक्षा के अन्तर्गत ब्यूटीशियन का कोर्स करने का मौका दिया गया है। इसलिये पार्लर और भी सुंदर बनाया गया है तथा बेहद ट्रंेड आंचल रस्तोगी जो कि ज्ञानस्थली की पूर्व छात्रा भी है इसको अपने टीम के साथ छात्राओं को ट्रेंनिग दंेगी। यदि अन्य कालेज की छात्रायें भी यहां पर सीखना चाहती है तो सीख सकती है। मंत्रों के उच्चारण व शंखनाद के साथ पार्लर का उदघाटन हुआ।

इस अवसर पर महाविद्यालय की श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 मौसमी सिंह, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 नीतू सिंह, डा0 आशू त्रिपाठी, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 रश्मि द्विवेदी, श्रीमती कचंनलता, श्रीमती किरन, श्वेता, समता, चन्द्रपाल, अतुल तिवारी, नेहा जायसवाल, सुषमा सिंह, सुनीता मिश्रा, वन्दना, वर्तिका, प्रीती, अरविन्द कुमार पाठक, संध्या, मनोज, मंगली, गंगेश्वर, दिनेश, ननकू, संतोष, कृष्णकुमार, किरन, राम चरन यादव आदि उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: