अज़ब ग़ज़ब उत्तर प्रदेश

खेत में गिरी मिसाइल को पुलिस बता रही एयरोप्लेन का पार्ट, अधूरी जानकारी दे वास्तविकता छुपाने का प्रयास

वायरल वीडियो से क्षेत्र में मचा हड़कंप

संतकबीरनगर। सोशल मीडिया में तेजी से हो रहे वायरल वीडियो में खेत में पड़े मिसाइल जैसी दो आकृतियों को देखने के लिए ग्रामीणों का हुज़ूम उमड़ता दिखाई दे रहा है, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस लोगो को संदिग्ध वस्तु से दूर रहने का फरमान जारी कर रही हैं और वस्तु का निरिक्षण करने का प्रयास कर रही है, वीडियो के अंत में पुलिस अपने वाहन पर मिसाइल जैसी वस्तु को लाद कर ले जाती दिखाई देती हैं।

सबसे खास बात तो ये है की वीडियो में ये पूरी तरह साफ दिखाई दे रहा है की वस्तु मिसाइल जैसी ही हैं परन्तु पुलिस उसे एयरोप्लेन का हिस्सा साबित करने पर क्यों तुली हुई हैं।

घटना के अनुसार संतकबीरनगर जिले के ग्राम बंजरिया के एक खेत में ग्रामीणों को मिसाइल जैसी वस्तु के गिरने की जानकारी हुई, आनन फानन में सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण खेत में पहुँच गए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को मिसाइल से दूर कर दोनों मिसाइलों को अपने संरक्षण में लेते हुए ट्रक पर लाद थाने पर पहुंचा दिया।

प्रकरण की जानकारी के लिए ज़ब थानाध्यक्ष संतकबीरनगर से संपर्क किया गया तो न जाने किस जल्दबाजी में थानाध्यक्ष ने न तो पूरी बात सुनी और न ही पर्याप्त उत्तर देना ही उचित समझा, उन्होंने बस इतना ही बताया की वस्तु एयरोप्लेन का हिस्सा था जिसे वो लोग ले गए, और फोन काट दिया।

अब पुलिस मामले को कोई और रंग देने का प्रयास कर रही है या दबाने का प्रयास कर रही हैं ये तो वही जाने लेकिन ये बात तो जरूर सामने आ रही है की जिसे सैकड़ो ग्रामीण मिसाइल बता रहे है पुलिस उसे एयरोप्लेन का हिस्सा क्यों बता रही हैं, एक सामान्य व्यक्ति भी कम से कम एयरोप्लेन के हिस्से और मिसाइल का अंतर जरूर समझता है, सवाल ये भी उठता है की जिस एयरोप्लेन से एक चिड़िया के टकराने भर से वह दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है उसका कोई हिस्सा टूट जाये वो भी एक नहीं दो दो तो वह सही सलामत कैसे रह गया जबकि आस पास में किसी भी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की कोई जानकारी भी सामने नहीं आई।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: