उत्तर प्रदेश गोंडा यात्रा

यात्री गाड़ी में मिला 20 किलो का कछुआ, मचा हड़कंप, रेल पुलिस ने भेजा वन विभाग

गोण्डा। कजरी तीज एवं सावन मास के त्योहारों को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल के निर्देश पर गोंडा रेलवे पुलिस आजकल ताबड़तोड़ चला रही है जांच अभियान इसी क्रम में सहायक उपनिरीक्षक लाल साहब सिंह द्वारा एक कछुआ लिए रेलवे स्टेशन गोंडा पर गाड़ी संख्या 15113 कोच संख्या 081113/C के गलियारे में पडा था जिसे रात्रि गश्त रहे एसआई मोहम्मद खालिद एएसआई रामजी सिंह कांस्टेबल जे.एल चौहान व कांस्टेबल रीना सिंह ने एक लावारिस बोरी में पाए जाने पर तथा उक्त कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों से उक्त जीव के बारे में पूछताछ किया गया था किसी ने अपना होना नहीं बताया था लावारिस पाकर उक्त जीव को उतरवाकर एक ड्रम में पानी के अंदर वास्ते सुरक्षार्थ रखा गया था

मुझ एएसआई द्वारा वन विभाग गोंडा को सूचित किया गया कुछ समय पश्चात वन विभाग गोंडा के अमित वर्मा वनरक्षक व राम प्रकाश तिवारी अर्दली गोंडा रेंज उपस्थित हुए तथा जल जीव की जांच पड़ताल करने पर कछुआ वजन लगभग 15 से 20 किलो का होना बताया l जल जीव कछुए को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: