अब इसे लापरवाही कहे या फिर देशभक्ति की भावना का आभाव, फिलहाल जो भी हो अत्यंत दुःखद है की जिस तिरंगे को अपना आदर्श और प्रेरणास्रोत मानकर हमारे लाखों स्वतंत्रता सेनानीयों ने अपना सर्वस्व देश पर बलिदान कर दिया हो उसे आज कुछ लोगों ने कुर्सी मेज को साफ सफाई का साधन बनाकर रख दिया हो।
जी हाँ सोशल मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो तो यही दिखा रहा हैं, तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है की एक व्यक्ति राष्ट्र ध्वज से पहले तो सामने पड़ी मेज को साफ करता है फिर जिस कुर्सी पर उसे बैठना है उसे भी साफ करता है और फिर बड़े ही आराम से कुर्सी पर बैठ जाता हैं। फिर पोछा बनाये गए राष्ट्रध्वज को मेज के नीचे फेंक देता है।
वीडियो में दिखाई दे रहे लोग किसी सरकारी विभाग के कर्मचारी लगते हैं और भारत के किसी दक्षिणी राज्य के कर्मचारी लगते हैं। वीडियो में राष्ट्रध्वज को पोछा बनाने वाले के अतिरिक्त अन्य और दो आदमी दिखते हैं लेकिन किसी ने भी उसे इस कुकृत्य के लिए टोकने की आवश्यकता नहीं समझी। उन लोगों की भाव भंगिमा ऐसी दिखाई दे रही है जैसे ये उनके लिए सामान्य सी और रोजमर्रा की बात हो।
वीडियो के वायरल होने के बाद केंद्र सहित सम्बंधित राज्य सरकार से अपेक्षा की जाती है की ऐसे राष्ट्र द्रोहियो को तत्काल चिन्हित किया जाये और उन्हें कठोर से कठोर दंड भी दिया जाये।
You must be logged in to post a comment.